Begin typing your search...

सानिया मिर्जा से शादी वाली अफवाह पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

Mohammed Shami: इस तरह, मोहम्मद शमी ने स्पष्ट कर दिया है कि अफवाहों को नजरअंदाज करना ही सही तरीका है और किसी की निजी जिंदगी में दखल देने का किसी को हक नहीं है. शमी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और उन्होंने अपने सधे हुए अंदाज में इस मुद्दे को खत्म करने की कोशिश की है.

सानिया मिर्जा से शादी वाली अफवाह पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात
X
( Image Source:  ANI )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 26 Nov 2025 3:26 PM IST

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही अपनी और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की शादी को लेकर फैली अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. यह अफवाहें सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक के बाद तेजी से उभरने लगी थीं. कुछ लोगों ने दावा किया कि शमी और मिर्जा जल्द ही शादी करने वाले हैं, लेकिन शमी ने इन सभी बातों को बेबुनियाद और गलत करार दिया है.

शमी के इस बयान से साफ हो गया है कि वे और सानिया मिर्जा के बीच शादी को लेकर जो अफवाहें चल रही थीं, वे पूरी तरह से झूठी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस तरह की झूठी खबरों को फैलाने से बचें और सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें.

अफवाहों का खंडन

शमी ने हाल ही में एक यूट्यूब इंटरव्यू में शुभंकर मिश्रा से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने इस तरह की अफवाहों को "जबरदस्ती की खबर" करार देते हुए कहा, "ये अजीब सी बातें हैं. जब आप इस खबर को खोलते हो, तो आपकी ही तस्वीर सामने आती है. इसमें और कुछ नहीं है. ये सब मनगढ़ंत बातें हैं."

शमी ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी अफवाहें किसी की व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़ी होती हैं और इन पर मजाक बनाना सही नहीं है. उन्होंने कहा, "किसी को भी इस तरह की बातें करने से पहले सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए. मीम्स मजाक के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन जब वे किसी की जिंदगी से जुड़े हों, तो इनका असर उस व्यक्ति पर पड़ता है."

जिम्मेदारी से मीम्स बनाने की सलाह

मोहम्मद शमी ने मीम्स और अफवाह फैलाने वालों को जिम्मेदारी से काम लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "दूसरों की टांग खींचना या उन्हें गड्ढे में धकेलना बहुत आसान है. लेकिन, मैं सभी से यही कहना चाहूंगा कि पहले खुद कुछ हासिल करके दिखाओ, थोड़ी सफलता पाकर दिखाओ, और अपने परिवार का साथ देकर दिखाओ. जितनी ऊर्जा आप दूसरों की बुराई में लगाते हो, उतनी किसी की मदद में लगाओ. तब मैं मानूंगा कि आप अच्छे इंसान हो."

शमी ने साफ किया कि वे ऐसी अफवाहों से ज्यादा परेशान नहीं होते, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि किसी की निजी जिंदगी से जुड़े मामलों को लेकर झूठ फैलाना और दूसरों को बदनाम करना गलत है. शमी ने अपने बयान में कहा, "मैं समझता हूं कि लोग सोशल मीडिया पर मस्ती के लिए मीम्स बनाते हैं, लेकिन हर किसी को समझना चाहिए कि ये किसी की जिंदगी से जुड़े होते हैं, और उनका असर हो सकता है."

अगला लेख