'जल्द ठीक हो जाओ तुम', मनु भाकर को सताई नीरज चोपड़ा की चिंता, स्पेशल नोट में मांगी दुआएं
Manu Bhakar to Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने हाल में ही खुलासा किया कि उनका बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है. इसे लेकर ओलंपिक विनर मनु भाकर ने चिंता जाहिर की है. अब दोनों का पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

Manu Bhakar to Neeraj Chopra: ओलंपिक विनर नीरज चोपड़ा अपने खराब स्वास्थ्य से गुजर रहे हैं. उन्होंने ब्रसेल्स डायमंड लीग में दूसरे स्थान हासिल किया और ये सब उन्होंने अपने बाएं हाथ में फ्रैक्चर के बाद किया. इसे लेकर उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट भी किया है. उनके इस पोस्ट पर ओलंपिक विनर मनु भाकर ने रिएक्ट किया है. मनु ने नीरज के बेहतरी के लिए दुआएं भी मांगी हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान दोनों के बीच अफेयर होने की अफवाहें सामने आईं थी.
मनु भाकर ने ब्रसेल्स डायमंड लीग में दूसरे स्थान के लिए बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, 'बधाई हो नीरज चोपड़ा. 2024 में शानदार सीज़न के लिए शुभकामनाएं. आपके शीघ्र स्वस्थ होने और आने वाले वर्षों में और अधिक सफलता की कामना करती हूं.' मनु भाकर की पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट भी कर रहे हैं. मनु की मां के साथ नीरज चोपड़ा का बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद फैंस दोनों की रिश्ते की बात करने लगे थे.
चोटिल हुए नीरज चोपड़ा ने दर्द किया बयां
नीरज चोपड़ा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'सोमवार को मैंने अभ्यास के दौरान खुद को घायल कर लिया और एक्स-रे से पता चला कि मेरे बाएं हाथ की चौथी मेटाकार्पल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है. यह मेरे लिए एक और दर्दनाक चुनौती थी, लेकिन अपनी टीम की मदद से मैं ब्रुसेल्स में भाग लेने में सक्षम हो पाया. हालांकि मैं अपनी खुद की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. मैं आप सभी को आपके प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. 2024 ने मुझे एक बेहतर एथलीट और इंसान बनाया है. 2025 में मिलते हैं.'
पेरिस ओलंपिक में नीरज ने 89.45 का उच्चतम थ्रो हासिल किया, जो उनका एकमात्र वैध थ्रो भी था. हालांकि यह उन्हें रजत पदक जीतने के लिए पर्याप्त था, लेकिन नीरज अगले साल इस आंकड़े को पार करने का लक्ष्य रखेंगे. वहीं आजादी के बाद एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय के रूप में मनु भाकर ने इतिहास रच दिया था. उन्होंने हाल में ही अमिताभ बच्चन के साथ लोकप्रिय टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में आकर भी हलचल मचा दी , जिससे इस एपिसोड में ग्लैमर और प्रेरणा का तड़का लग गया.