पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेलेगा भारत... खेल मंत्री की दो टूक, बोले- BCCI भी आएगा सरकार की निगरानी में
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलेगा, लेकिन मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत मुकाबले होंगे. उन्होंने नए स्पोर्ट्स बिल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह खिलाड़ियों के हितों पर केंद्रित है और इसके तहत सभी खेल संघों, बीसीसीआई सहित, को नए स्पोर्ट्स बोर्ड में पंजीकरण कराना होगा. पारदर्शिता के लिए एक इलेक्शन पैनल भी बनाया जाएगा और भविष्य में SAI को इसमें मर्ज करने की योजना है.
Mansukh Mandaviya on India vs Pakistan bilateral cricket ban: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भारत की खेल नीति, नए स्पोर्ट्स बिल और पाकिस्तान से द्विपक्षीय मुकाबलों पर सरकार की स्थिति को स्पष्ट किया है. मांडविया ने साफ कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं होगी. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स (जैसे एशिया कप या वर्ल्ड कप) में भारत को अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करना होगा.
CNN News 18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मनसुख मांडविया ने कहा, “हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. बहुपक्षीय टूर्नामेंट में सभी देशों को वीज़ा देना नियम है, जिसे कोई नकार नहीं सकता." उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत किसी भी देश को बिना लड़े जीतने नहीं देगा और स्पोर्ट्स बिल के तहत वीज़ा समय पर देना एक बुनियादी नियम होगा.
प्रधानमंत्री मोदी के विजन का नतीजा है ऐतिहासिक स्पोर्ट्स बिल
खेल मंत्री ने बताया कि नया स्पोर्ट्स बिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न का नतीजा है. उन्होंने कहा कि 1985 से ही इस तरह का एक ड्राफ्ट मौजूद था, लेकिन अब जाकर यह हकीकत बना है. मांडविया ने कहा, “यह ऐतिहासिक है क्योंकि भारत ने ओलंपिक की बोली लगाई है.”
तीन स्तंभों पर आधारित है स्पोर्ट्स बिल
मांडविया ने कहा कि बिल तीन स्तंभों पर आधारित है- सरकार, फेडरेशन्स और एथलीट्स. उन्होंने इसे पूरी तरह एथलीट-केंद्रित कानून बताया. इसके तहत खिलाड़ियों की शिकायतों को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही, सभी खेल संघों, बीसीसीआई (BCCI) सहित, को नए स्पोर्ट्स बोर्ड में पंजीकृत होना अनिवार्य होगा. भविष्य में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) को भी इसमें मर्ज करने की योजना है. इसके अलावा, पारदर्शिता और अच्छे प्रशासन के लिए एक इलेक्शन पैनल बनाया जाएगा, जो सभी फेडरेशनों में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करेगा.
नेशनल स्पोर्ट्स डे का होगा तीन दिवसीय उत्सव
मांडविया ने घोषणा की कि इस साल 29 से 31 अगस्त तक नेशनल स्पोर्ट्स डे को तीन दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा.
29 अगस्त: मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हर नागरिक से अपील- एक घंटे खेलें कोई भी खेल.
30 अगस्त: स्कूलों, कॉलेजों और फेडरेशनों में स्पोर्ट्स पॉलिसी पर कॉन्क्लेव.
31 अगस्त: देशभर के लोगों से अपील- एक घंटे साइकिल चलाएं.
मांडविया ने कहा कि यह सिर्फ खेल का जश्न नहीं है, बल्कि एक स्वस्थ भारत की ओर कदम है.





