Begin typing your search...

बीच मैदान SKY से भिड़ा साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी, मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला

भारत की इस जीत ने सीरीज में टीम का मनोबल बढ़ा दिया है, वहीं सूर्यकुमार और यानसेन के बीच हुई इस बहस ने भी दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है.

बीच मैदान SKY से भिड़ा साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी, मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला
X
Ind VS SA
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 9 Nov 2024 11:22 AM

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन के बीच टकराव ने सबका ध्यान खींचा. भारत ने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, लेकिन मैच के दौरान एक अप्रत्याशित घटना घटित हुई जिसने सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा दिया.

क्यों हुई सूर्यकुमार यादव और मार्को यानसेन की भिड़ंत?

यह घटना तब हुई जब दक्षिण अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी. मैच के 15वें ओवर में रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे, और एक थ्रो को पकड़ने के लिए भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन को पिच पर जाना पड़ा. यानसेन को संजू का इस तरह से पिच पर आना नागवार गुजरा और उन्होंने संजू से कुछ कहा. इस पर सूर्यकुमार यादव का गुस्सा फूट पड़ा और वे तेजी से यानसेन की तरफ बढ़े. दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी बहस हुई और सूर्यकुमार ने यानसेन को समझाने का प्रयास किया कि संजू को गेंद पकड़ने के लिए वहां जाना जरूरी था.

अंपायर को करना पड़ा हस्तक्षेप

मामला बढ़ता देख अंपायर ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. इस दौरान संजू सैमसन और यानसेन के साथ बल्लेबाजी कर रहे गेराल्ड कोएट्जे भी वहां मौजूद थे. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिससे फैंस भी अपने-अपने विचार साझा करने लगे.

भारत ने शानदार अंदाज में जीता पहला टी-20

संजू सैमसन के शानदार शतक और भारत के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने पहला टी-20 मुकाबला बड़े ही शानदार तरीके से जीता. संजू सैमसन ने लगातार दूसरा शतक लगाते हुए भारत को 202 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 141 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने संयुक्त रूप से 6 विकेट चटकाए, जिससे मेजबान टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी. तेज गेंदबाज आवेश खान और अक्षर पटेल ने भी अपने प्रदर्शन से टीम को मजबूती दी.

अगला लेख