जामनगर राजघराने के नए उत्तराधिकारी बनेंगे अजय जडेजा, जाम साहब ने किया एलान
क्रिकेटर अजय जडेजा अब जामनगर के नए उत्तराधिकारी बनने वाले हैं. इस संबंध में राजघराने के मुखिया शत्रुसाल्यसिंहजी दिग्विजयसिंहजी जडेजा ने एक सूचना जारी की है. इसी सूचना में उन्होंने अजय जडेजा को नया उत्तराधिकारी घोषित किया है.

जामनगरः गुजरात के जामनगर के एक शाही परिवार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. इस फैसले के अनुसार भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को परिवार ने अपना उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की है. इस संबंध में राजघराने के मुखिया शत्रुसाल्यसिंहजी दिग्विजयसिंहजी जडेजा ने एक सूचना जारी की है. इसी सूचना के अनुसार उन्होंने अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया.
उन्होंने बताया कि अजय जडेजा ने भी उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. इस पर उन्होंने कहा कि दशहरा का दिन मेरे लिए भी किसी विजय के दिवस से कम नहीं. उन्होंने कहा कि दशहरा वो दिन है जब पांडवों ने 14 साल के वनवान को सफलतापूर्वक पूरा किया था. इसे पूरा करने के बाद उन्हें विजय महसूस हुआ था. ठीक वैसा ही आज मैं भी महसूस कर रहा हूं. शत्रुसाल्यसिंहजी ने कहा कि यह जामनगर के लिए लोगों के लिए किसी आशिर्वाद से कम नहीं साबित होने वाला है. उन्होंने कहा कि मैं भी इसे एख बड़ा वरदान मानता हूं. मैं उनका बहुत आभारी हूं.
रणजी ट्रॉफी और दुलीप ट्रॉफी का नाम
जामनगर के शाही परिवार से अजय जडेजा का रिश्ता है. इनमें KS रणजीतसिंहजी और केएस दुलीपसिंहजी का भी नाम शामिल है. इन्हीं के नाम पर रणजी ट्रॉफी और दुलीप ट्रॉफी का नाम रखा गया है. जामनगर के मुखिया शत्रुशाल्यसिंहजी खुद भी श्रेणी क्रिकेटर थे. शत्रुशाल्यसिंहजी महाराज की उपाधाि हासिल करने वाले आखिरी इंसान थे.
शानदार रहा है क्रिकेट करियर
अजय जडेजा के क्रिकेट करियर की अगर बात की जाए तो साल 1996 क्रिकेट विश्व कप क्वार्टर फाइनल उनके क्रिकेट करियर के सबसे यादगार पलों में से एक है. जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलवाई थी. आपको बता दें कि इस खेल में उन्होंने महज 25 गेंदों में 45 रन बनाए थे और इनमें 40 रन रन वकार यूनिस द्वारा फेंके गए अंतिम दो ओवरों से आए थे. न केवल बल्लेबाजी में पिच पर उनकी फिल्डिंग के भी कई चर्चे खेल जगत में शुमार है. साल 2023 की अगर बात करें को विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर की भूमिका निभाने का काम उन्होंने किया था.