खिताबी जीत के बाद भी भारतीय हॉकी टीम के कोच को किस बात का मलाल?
भारतीय हॉकी टीम ने भले ही अपराजेय रहकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता हो लेकिन कोच क्रेग फुल्टन का मानना है कि उनकी टीम के लिए यह आसान टूर्नामेंट नहीं था।

भारतीय हॉकी टीम ने भले ही अपराजेय रहकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता हो लेकिन मुख्य कोच क्रेग फुल्टन का मानना है कि उनकी युवा टीम के लिए यह आसान टूर्नामेंट नहीं था। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में सारे मैच जीतकर फाइनल में चीन को 1-0 से हराया। पिछली बार भी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का यह 5वां एसीटी खिताब था।
हमने खेली अच्छी हॉकी
फुल्टन ने फाइनल के बाद कहा, 'हमारे लिए यह कठिन था लेकिन आखिर में जीतना अच्छा रहा। हमें काफी मेहनत करनी होगी। हमने 7 मैचों में अच्छी हॉकी खेली। आज ज्यादा गोल नहीं कर सके लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में रहा।' उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने उनके और टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरे रहे। उन्होंने कहा, 'बीता समय काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। पेरिस ओलंपिक और फिर परिवार के साथ सिर्फ 8 दिन बिताने के बाद इस टूर्नामेंट की तैयारी। युवा टीम और कुछ नए खिलाड़ियों के साथ हम यहां आए। खिलाड़ी थके हुए थे लेकिन फिर भी जीते जो अच्छी टीम की निशानी है।'
फाइनल में चीन से मिली कड़ी टक्कर
भारतीय हॉकी टीम को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मेजबान चीन से कड़ी टक्कर मिली। मैच के पहले तीन क्वार्टर में चीन ने भारतीय स्ट्राइकर्स को गोल नहीं करने दिया। इस दौरान टीम इंडिया ने कई मौके भी बनाए भी लेकिन चीनी डिफेंडर जबरदस्त खेल दिखाते हुए सभी कोशिशों को नाकाम करते रहे। हालांकि, मैच के 51वें मिनट में जुगराज सिंह ने गोल दागकर टीम इंडिया को बढ़त दिला दी।
फिर भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं दिया मौका
इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने चीन को बचे हुए समय में कोई भी मौका नहीं दिया। ऐसे में जैसे ही समय समाप्ति के लिए हूटर बजा, भारतीय टीम रिकॉर्ड 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। इस तरह चीन ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
हॉकी इंडिया ने किया ऐलान
हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए इनामी राशि का ऐलान किया। हॉकी इंडिया टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को 3-3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देगी। इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ को 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।