Begin typing your search...

Ind Vs Ban: भारत को मिला बल्लेबाजी का न्यौता, हिटमैन की प्लेइंग 11 क्या दिखा पाएगी कमाल

Ind Vs Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला है. ट़स जीतकर बांग्लादेश के कप्तान भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

Ind Vs Ban: भारत को मिला बल्लेबाजी का न्यौता, हिटमैन की प्लेइंग 11 क्या दिखा पाएगी कमाल
X
India vs Bangladesh
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 19 Sept 2024 10:01 AM IST

IND vs BAN Test : बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने चेन्नई के चेपक में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. कप्तान रोहित के साथ यशसस्वी जायसवाल ओपनिंग करने का मौका मिला है. बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद कहा हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. नमी है और हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं. पिच सख्त लग रही है. पहला सत्र तेज गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. यह एक नई सीरीज है. यह अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है. हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे.

वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, टॉस जीतने पर हम भी ऐसा ही करते. यहां परिस्थितियाँ चुनौतीपूर्ण होंगी. हमने अच्छी तैयारी की है. 10 टेस्ट मैचों को देखते हुए, हर मैच महत्वपूर्ण है.। लेकिन हम उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जो हमारे सामने है. हमने अच्छी तैयारी की है. तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर - बुमराह, आकाशदीप, सिराज, अश्विन और जडेजा के साथ हम उतर रहे हैं.

कैसी है दोनों टीम की प्लेइंग 11

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा


क्या कहती है पिच रिपोर्ट

अपनी पिच रिपोर्ट में दिनेश कार्तिक कहते हैं, यह दिन चेन्नई में आमतौर पर होने वाले दिन से अलग है. बहुत ठंडा लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा, गर्मी बढ़ती जाएगी. लाल मिट्टी की पिच का मतलब है उछाल, टर्न और बड़े स्पिनर खेल के साथ-साथ खेल में आएंगे, ऐसा उन्हें लगता है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि डेक के नीचे भी नमी बची हुई है, इसलिए तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी.

यह मैदान पिछले एक दशक में चेन्नई सुपर किंग्स का पर्याय बन गया है, लेकिन चेपक में एमए चिदंबरम स्टेडियम का लाल गेंद क्रिकेट का एक लंबा और गौरवशाली इतिहास रहा है, जो 1916 में प्रेसीडेंसी मैचों की शुरुआत के बाद से इस क्षेत्र में खेल का आध्यात्मिक घर रहा है. यहां पहला टेस्ट 1933-34 में डगलस जार्डाइन की इंग्लैंड और सीके नायडू की भारत के बीच खेला गया था. यह स्टेडियम में खेला जाने वाला 35वां टेस्ट मैच है.


अगला लेख