Begin typing your search...

इंडिया A को रौंद फाइनल में पहुंची अफगानिस्तान, नहीं काम आई रमनदीप की आतिशी पारी

इंडिया A को रौंद फाइनल में पहुंची अफगानिस्तान, नहीं काम आई रमनदीप की आतिशी पारी
X
Ramandeep Singh
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 26 Oct 2024 8:00 AM

India A VS Afghanistan A: एमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में एक अप्रत्याशित मोड़ लेते हुए इंडिया ए टीम फाइनल में जगह बनाने में असफल रही. ओमान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ए ने इंडिया ए को 20 रनों से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मस्कट में हुए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो कि इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी था. इंडिया ए के जवाब में रमनदीप सिंह की शानदार 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद भारतीय टीम 186 रन ही बना सकी और फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई.

अफगानिस्तान के ओपनर्स ने बनाया बड़ा स्कोर

अफगानिस्तान ए के ओपनर्स सदीकुल्लाह अटल और जुबैद अकबरी ने आक्रामक शुरुआत करते हुए भारतीय गेंदबाजों पर जमकर हमला किया और टीम को एक ठोस शुरुआत दी. पावरप्ले के दौरान दोनों ने मिलकर 61 रन जोड़े और 12वें ओवर तक टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेल चुके अनुभवी लेग स्पिनर राहुल चाहर के एक ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 4 छक्के जड़े और कुल 31 रन बना डाले. इस ओवर में राहुल ने 2 नोबॉल डालकर टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं.

रमनदीप की पारी भी नहीं बचा सकी इंडिया ए को

भारतीय टीम के शुरुआती 5 विकेट गिरने के बाद हार का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन रमनदीप सिंह ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से कुछ उम्मीदें जगाईं. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रमनदीप ने अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और बाउंड्री की झड़ी लगा दी. रमनदीप और निशांत सिंधु के बीच 31 गेंदों में 68 रनों की तेज साझेदारी हुई, जिसने एक बार फिर टीम की उम्मीदों को जगाया. लेकिन निशांत के रनआउट होने के बाद यह साझेदारी टूट गई और इसके साथ ही इंडिया ए की वापसी की उम्मीदें भी खत्म हो गईं.

अगला लेख