अभिषेक के बल्ले ने मचाई तबाही, आयुष बडोनी के कैच ने लूटी महफिल: इमर्जिंग एशिया कप में भारत का जलवा
IND vs UAE: इमर्जिंग एशिया कप में भारत के इस प्रभावी प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि युवा खिलाड़ी भी बड़े मंचों पर शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. अभिषेक शर्मा की अर्धशतकीय पारी और आयुष बडोनी के अद्भुत कैच ने इस मुकाबले को यादगार बना दिया, और टीम इंडिया ने एक बार फिर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया.

IND vs UAE: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत की अंडर-23 टीम ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया. तिलक वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला भारत के लिए आसान साबित हुआ, जिसमें ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा और आयुष बडोनी का प्रदर्शन खासा चर्चित रहा.
अभिषेक का तूफानी अर्धशतक
यूएई ने भारत के सामने 108 रनों का छोटा सा लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने मात्र 10.5 ओवरों में हासिल कर लिया. हालांकि, भारत की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, जब सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (8) जल्दी ही पवेलियन लौट गए. लेकिन दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा ने धैर्य और आक्रामकता का अद्भुत संगम दिखाया.
अभिषेक ने अपनी 24 गेंदों की विस्फोटक पारी में 50 रन ठोके और टीम को जीत की राह पर मजबूती से आगे बढ़ाया. उन्होंने यूएई के कप्तान बासिल हमीद के ओवर में 22 रन बटोरे, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. उनकी पारी ने टीम पर से दबाव हटा दिया और कप्तान तिलक वर्मा के साथ उन्होंने 72 रनों की साझेदारी की, जिसने मैच की दिशा भारत की ओर मोड़ दी.
बडोनी के कैच ने बटोरी सुर्खियाँ
अभिषेक की धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ-साथ आयुष बडोनी का एक शानदार कैच भी इस मुकाबले का हाइलाइट बन गया. यूएई की पारी के दौरान, जब रमनदीप सिंह 15वां ओवर डाल रहे थे, आखिरी गेंद पर जवादुल्लाह ने सामने की ओर एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन बॉल का सही कनेक्शन नहीं हो सका, और गेंद हवा में ऊँची उठकर बडोनी के पास गई.
लोगों को लगा कि गेंद बाउंड्री पार जा सकती है, लेकिन बडोनी ने हवा में छलांग लगाकर अविश्वसनीय तरीके से कैच लपक लिया. उनका यह कैच फील्डिंग का उत्कृष्ट नमूना बन गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. फील्डिंग की इस उत्कृष्टता ने भारत की मजबूत पकड़ को और भी मजबूत बना दिया.