Begin typing your search...

दूसरा टी20: भारत ने बांग्‍लादेश को 86 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

दूसरा टी20: भारत ने बांग्‍लादेश को 86 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 9 Oct 2024 11:25 PM IST

9 अक्टूबर यानी बुधवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश को 86 रनों से हराया। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश के खिलाड़ी दूसरे टी20 में भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

ओपनर्स जल्‍दी हुए आउट

बता दें, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और मेजबान ने शुरुआती 3 विकेट 41 रन पर ही खो दिए थे। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 15 रन बनाए जबकि संजू सैमसन 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 8 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

नीतीश-रिंकू की जोड़ी का कमाल

हालांकि, तीन विकेट जल्द गिरने के बाद मेजबान की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए चौथे विकेट के लिए 108 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की। जहां एक तरफ नीतीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए तो दूसरी ओर रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या ने 32 रनों का योगदान दिया जबकि रियान पराग ने 15 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 3 विकेट झटके जबकि तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब ने 2-2 विकेट हासिल किए।

टीम इंडिया ने टी20 सीरीज की अपने नाम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना पाई। टीम की ओर से अनुभवी खिलाड़ी महमदुल्लाह ने 41 रनों की पारी खेली जबकि मेहदी हसन मिराज ने 16 रन बनाए। परवेज हुसैन ने भी 16 रनों की पारी खेली जबकि लिटन दास ने 14 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराशाजनक बल्लेबाजी की। टीम इंडिया की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके जबकि अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, रियान पराग और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया। 3 मैच की टी20 सीरीज में भारत अब 2-0 से आगे है।

India
अगला लेख