Begin typing your search...

IND vs SA: SKY पहले मैच से हो सकते हैं बाहर, ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11

IND vs SA: इस टीम संयोजन के साथ भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मैदान में उतरेगी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी और युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी, जिससे यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना है.

IND vs SA: SKY पहले मैच से हो सकते हैं बाहर, ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11
X
Suryakumar Yadav
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 8 Nov 2024 12:14 PM IST

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज, 8 नवंबर, को डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है. हालांकि, इस रोमांचक मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान सूर्यकुमार यादव के पहले मैच से बाहर होने की संभावना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके हाथ में चोट लगी, जिससे उनके पहले मैच में खेलने की उम्मीदें कम होती नजर आ रही हैं.

कौन ले सकता है सूर्यकुमार की जगह

अगर सूर्यकुमार यादव समय पर फिट नहीं हो पाते हैं, तो टीम इंडिया में उनके रिप्लेसमेंट को लेकर दो प्रमुख विकल्प हैं. पहला विकल्प है रमनदीप सिंह, जो एक ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं. रमनदीप ने आईपीएल और इमर्जिंग एशिया कप में अपनी बेहतरीन खेल क्षमता का परिचय दिया है. दूसरा विकल्प विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा हैं. हालांकि, टीम में पहले से ही संजू सैमसन एक विकेटकीपर के रूप में मौजूद हैं, इसलिए उनकी जगह रमनदीप के डेब्यू की संभावना अधिक है. रमनदीप को फिनिशर की भूमिका दी जा सकती है, क्योंकि वह निचले क्रम में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.

हार्दिक पंड्या करेंगे कप्तानी

सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को कप्तानी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हार्दिक पंड्या टीम के सबसे सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी के रूप में इस भूमिका को संभाल सकते हैं. हार्दिक को आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है, जिससे वह इस महत्वपूर्ण भूमिका को आसानी से निभा सकते हैं.

कैसी होगी प्लेइंग XI?

भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी के रूप में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को चुना जा सकता है. दोनों ही बल्लेबाज पिछले कुछ समय से टी20 में शानदार फॉर्म में हैं और एक आक्रामक शुरुआत दे सकते हैं. सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में नंबर 3 पर तिलक वर्मा और नंबर 4 पर हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी कर सकते हैं. मिडल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए रिंकू सिंह और अक्षर पटेल होंगे. निचले क्रम में रमनदीप सिंह फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. गेंदबाजी विभाग में वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, अर्शदीप सिंह और आवेश खान जिम्मेदारी संभालेंगे.

संभावित प्लेइंग XI:

अभिषेक शर्मा

संजू सैमसन (विकेटकीपर)

तिलक वर्मा

हार्दिक पंड्या (कप्तान)

रिंकू सिंह

अक्षर पटेल

रमनदीप सिंह

वरुण चक्रवर्ती

यश दयाल

अर्शदीप सिंह

आवेश खान

अगला लेख