IND vs NZ: एक दशक बाद मुंबई में टेस्ट खेलेंगे हिटमैन रोहित, फिर दोहराएंगे वही पुरानी कहानी
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर पिछले कुछ वर्षों में काफ़ी स्थिर और प्रभावशाली रहा है. उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में 63 मुकाबलों में 42.8 की औसत से 4241 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाएगा. हालाँकि भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही गंवा चुकी है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम मुंबई टेस्ट में जोरदार वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी. यह मुकाबला सिर्फ भारत के लिए नहीं, बल्कि हिटमैन रोहित शर्मा के लिए भी विशेष है, क्योंकि वो एक दशक के बाद अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट खेलने उतरेंगे.
11 साल बाद वानखेड़े में टेस्ट खेलेंगे रोहित शर्मा
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा ने पिछली बार टेस्ट मैच 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जो उनके करियर का एक यादगार मैच साबित हुआ. उस मैच में उन्होंने नाबाद 111 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे. यह वही मैच था, जिसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर को अलविदा कहा था. रोहित के लिए वह मौका खास था, और अब एक बार फिर वो उसी मैदान पर लौट रहे हैं, जहाँ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी थी.
टीम इंडिया के लिए सम्मान की लड़ाई
हालाँकि भारत इस सीरीज में 2-0 से पीछे है और पहली बार अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवा चुका है, लेकिन वानखेड़े टेस्ट में जीत के साथ टीम सीरीज का समापन सकारात्मक नोट पर करना चाहेगी. भारतीय टीम 12 साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हार का सामना कर रही है, जिससे टीम में काफी सुधार की आवश्यकता दिखती है. ऐसे में यह मैच खिलाड़ियों के मनोबल को फिर से ऊंचा करने के साथ-साथ घरेलू दर्शकों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आ सकता है.
मुंबई में रोहित का रिकॉर्ड फिर बनेगा खास?
वानखेड़े का मैदान रोहित शर्मा के घरेलू मैदान होने के कारण उनके लिए एक विशेष महत्व रखता है. इस मैदान पर खेले गए अपने पिछले टेस्ट में उन्होंने जो शतक लगाया था, वह आज भी उनके प्रशंसकों के दिलों में ताजा है. क्या इस बार भी रोहित वैसा ही प्रदर्शन कर पाएंगे? प्रशंसकों को उम्मीद है कि हिटमैन एक बार फिर उस पुराने जादू को दोहराएंगे और भारत को एक शानदार जीत दिलाएंगे.