इमान खलीफ से वापस लिया जाए गोल्ड मेडल: हरभजन सिंह ने उठाए सवाल
इमान खलीफ से जुड़े इस मामले ने खेल जगत में जैविक लिंग और प्रतियोगिता के मानकों को लेकर बड़ी बहस छेड़ दी है. हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी का इस पर सवाल उठाना दर्शाता है कि यह मुद्दा न केवल खेल की नैतिकता से जुड़ा है, बल्कि खिलाड़ियों की निष्पक्षता पर भी प्रश्न खड़े करता है.

पेरिस ओलंपिक में फीमेल कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाली अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ को लेकर नया विवाद सामने आया है. हाल ही में एक मेडिकल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इमान खलीफ जैविक रूप से महिला नहीं हैं, बल्कि उनके शरीर में पुरुष के गुणसूत्र (XY) पाए गए हैं. इस खुलासे के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मांग की है कि उनसे गोल्ड मेडल वापस लिया जाना चाहिए. हरभजन का कहना है कि यह ओलंपिक की खेल भावना के खिलाफ है, और ऐसे मामले में अन्य महिला खिलाड़ियों के साथ न्याय नहीं हो रहा है.
क्यों खड़ा हुआ विवाद?
पेरिस ओलंपिक में इमान खलीफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था, लेकिन उनके पहले मुकाबले में ही इटली की एंजेला कैरिनी ने खेलने से मना कर दिया था, जिससे विवाद पैदा हुआ. इसके बाद एक मेडिकल परीक्षण में इमान खलीफ के गुणसूत्र का XY होना पाया गया, जो कि आमतौर पर पुरुषों में होता है, जबकि महिलाओं में XX गुणसूत्र पाए जाते हैं. इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. कई लोगों का मानना है कि इमान खलीफ ने महिला कैटेगरी में हिस्सा लेकर अनुचित लाभ उठाया है, और उनका मेडल वापस लिया जाना चाहिए.
बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप में भी विवाद
यह पहली बार नहीं है जब इमान खलीफ पर सवाल उठे हैं. 2023 की बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप में भी उनके फाइनल मैच से ठीक पहले, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. यह निर्णय इसलिए लिया गया था, क्योंकि मेडिकल रिपोर्ट में उनके जैविक गुणों के कारण उन्हें महिला कैटेगरी में खेलने के लिए अनुपयुक्त पाया गया.
हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया
इस मामले पर अपनी राय व्यक्त करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि ओलंपिक गोल्ड मेडल इमान खलीफ से वापस ले लिया जाना चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह अन्य महिला खिलाड़ियों के साथ अन्याय है, क्योंकि यह मुकाबला समान स्तर पर नहीं हो रहा है.
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी भारी बहस हो रही है. एक पोस्ट में इमान खलीफ की तस्वीर साझा करते हुए लिखा गया, "ओलंपिक प्रबंधन ने यह मान लिया कि यह एक महिला खिलाड़ी है और उन्हें महिलाओं के साथ मुकाबला करने की अनुमति दी गई, जो गलत है." इस पर एलन मस्क सहित कई मशहूर हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
मेडिकल रिपोर्ट से क्या पता चलता है?
रेडक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस के क्रेमलिन-बिसेट्रे अस्पताल और अल्जीयर्स के मोहम्मद लामिन डेबागिन अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई एक लीक हुई रिपोर्ट में इमान खलीफ के जैविक लक्षणों का विवरण दिया गया है. इस रिपोर्ट में पाया गया कि उनके शरीर में पुरुषों के गुणसूत्र (XY) हैं और उनके पास आंतरिक अंडकोष हैं, जबकि गर्भाशय नहीं है. इसके अलावा, MRI स्कैन में माइक्रोपेनिस की उपस्थिति का संकेत भी दिया गया है, जो एक बढ़े हुए भगशेफ जैसा दिखाई देता है.