Begin typing your search...

हरभजन ने कर दी भविष्यवाणी, इन 5 खिलाड़ियों को CSK करेगी रिटेन

CSK :हरभजन की इस भविष्यवाणी के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स अपनी कोर टीम को बनाए रखने की कोशिश करेगी ताकि वे अगले सीजन में भी अपनी मजबूत स्थिति बनाए रख सकें.

हरभजन ने कर दी भविष्यवाणी, इन 5 खिलाड़ियों को CSK करेगी रिटेन
X
MS Dhoni
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 26 Oct 2024 8:12 AM IST

CSK :पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. हरभजन के अनुसार, टीम में दिग्गज कप्तान एमएस धोनी और मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ-साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, उभरते हुए खिलाड़ी रचिन रवींद्र और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को बनाए रखने की प्रबल संभावना है. हालांकि हरभजन ने धोनी के आईपीएल करियर को लेकर कुछ अनिश्चितता जताई, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यदि धोनी उपलब्ध होते हैं, तो सीएसके में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.

आईपीएल 2025 की तैयारियों के लिए सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई के पास अपनी रिटेंशन लिस्ट जमा करनी होगी. नियमों के अनुसार, हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम से छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) और दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. यह रिटेंशन या राइट टू मैच (RTM) विकल्प के तहत किया जा सकता है.

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "धोनी खेलेंगे या नहीं, इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन अगर वे उपलब्ध हैं, तो निश्चित रूप से वे रिटेंशन में सबसे पहली पसंद होंगे, चाहे उन्हें इस सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी का दर्जा ही क्यों न मिला हो. उनके बाद, रवींद्र जडेजा और रचिन रवींद्र का चयन किया जाएगा, और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी निश्चित रूप से रिटेन किए जाएंगे."

अगला लेख