Begin typing your search...

लाइव TV पर गावस्कर हुए आग बबूला, अश्विन-जडेजा को ड्रॉप करने पर गंभीर और बुमराह को सुनाया

Gavaskar got angry with Gambhir and Bumrah : गावस्कर की नाराजगी इस ओर इशारा करती है कि टीम चयन में अनुभव और परिस्थितियों का बेहतर मूल्यांकन जरूरी है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सभी क्रिकेट फैंस की तरह वह भी टीम की सफलता की कामना करते हैं. अब देखना होगा कि यह नया दृष्टिकोण भारतीय टीम को कितनी मदद करता है.

लाइव TV पर गावस्कर हुए आग बबूला, अश्विन-जडेजा को ड्रॉप करने पर गंभीर और बुमराह को सुनाया
X
Jadeja
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 22 Nov 2024 1:52 PM

Gavaskar got angry with Gambhir and Bumrah :पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI में किए गए चयन ने पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को नाराज़ कर दिया. लाइव टीवी पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए गावस्कर ने हेड कोच गौतम गंभीर और स्टैंड-इन कप्तान जसप्रीत बुमराह के फैसलों पर सवाल उठाए.

अश्विन-जडेजा को बाहर करना हैरान करने वाला

गावस्कर ने टीम चयन पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को ड्रॉप करना हैरान करने वाला फैसला है. उन्होंने कहा, "इन दोनों गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 900 से अधिक विकेट लिए हैं. वे केवल भारतीय या उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में ही सफल नहीं हैं, बल्कि उनकी गेंदबाजी में इतनी चालाकी है कि वे कहीं भी प्रभाव डाल सकते हैं. भले ही वे ज्यादा विकेट न लें, लेकिन स्कोरिंग रेट पर अंकुश लगाने में सक्षम होते हैं."

लंबे बाउंड्री का तर्क

गावस्कर ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर लंबी बाउंड्री को ध्यान में रखते हुए दोनों स्पिनरों को शामिल करना एक समझदारी भरा फैसला होता. उन्होंने कहा, "इन परिस्थितियों में, अश्विन और जडेजा को शामिल करना बेहतर होता. लेकिन यह नया मैनेजमेंट है, और उनकी सोच अलग है."

वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी का चयन

टीम मैनेजमेंट ने वॉशिंगटन सुंदर और युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी पर भरोसा जताया है. इस पर गावस्कर ने कहा कि रेड्डी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "रेड्डी ने ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में यह चयन पूरी तरह से उम्मीदों पर आधारित लगता है."

भारतीय टीम की खराब शुरुआत

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लंच तक 51 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए. गावस्कर ने कहा कि इस तरह की परिस्थितियों में अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होती है. "ऐसे मुश्किल हालात में अनुभवहीन खिलाड़ियों से उम्मीद करना जोखिम भरा है," उन्होंने जोड़ा.

अगला लेख