Begin typing your search...

विराट की दाढ़ी और गौतम गंभीर, कानपुर में बीच मैदान पर 'खास' नजारा

विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

विराट की दाढ़ी और गौतम गंभीर, कानपुर में बीच मैदान पर खास नजारा
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 25 Sept 2024 11:10 PM

भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने बुधवार को प्रैक्टिस की जिसमें सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दाढ़ी पर लगाया हाथ

दरअसल, टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन चल रहा था और इस दौरान सभी खिलाड़ी कानपुर टेस्ट की तैयारी में मशगूल थे। इसी बीच विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बातचीत हो रही थी, तभी गंभीर ने कोहली की दाढ़ी पर हाथ लगाया। विराट की दाढ़ी पर कुछ लगा हुआ था और गंभीर उसे हटा रहे थे। गंभीर का विराट की दाढ़ी पर हाथ लगाना कैमरे में कैद हो गया और अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

गंभीर-विराट की दोस्ती हो रही है गहरी

गौतम गंभीर जब टीम इंडिया के हेड कोच नहीं थे तो ऐसा माना जाता था कि उनके रिश्ते विराट कोहली से काफी तल्ख हैं लेकिन जब वह हेड कोच बने तो लोगों का भ्रम टूट गया। विराट और गंभीर दोनों एक-दूसरे की काफी इज्जत करते हैं और हाल ही में बीसीसीआई ने दोनों का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं जिन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।

विराट कोहली का बल्‍ला पहले टेस्‍ट में था खामोश

गंभीर और विराट कोहली का रिश्ता तो बेहतर है ही लेकिन अब उनका लक्ष्य कानपुर टेस्ट में झंडा बुलंद करना होगा। टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में एकतरफा जीत दर्ज की थी लेकिन वहां विराट का बल्ला खामोश रहा था। विराट चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 17 रन ही बना सके थे। यहां गौर करने वाली बात यह है कि कोहली के लिए यह साल कतई अच्छा नहीं रहा है। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में विराट कोहली ने जरूर अर्धशतक लगाया था लेकिन इसके अलावा उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है।

2024 में कैसा रहा प्रदर्शन?

विराट ने साल 2024 में 15 इंटरनेशनल मैचों में महज 18.76 की औसत से 319 रन ही बनाए हैं। वह एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं। विराट ने इस साल 2 टेस्ट खेले और वह 81 रन ही बना सके। कोहली 3 वनडे में 58 रन ही बना पाए और 10 टी20 में उनके बल्ले से महज 18 की औसत से 180 रन ही निकले जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।

अगला लेख