कैप्टन, कौच और मुख्य चयनकर्ता की हुई पेशी, BCCI ने 6 घंटे की पूछताछ
इसके चलते BCCI ने टीम प्रबंधन के शीर्ष सदस्यों- कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को तलब किया, ताकि इस हार के कारणों पर विस्तृत चर्चा की जा सके.

भारत की हालिया घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को गहरी चिंता में डाल दिया. कीवी टीम के खिलाफ सभी मैच हारने के बाद भारतीय टीम को अपने इतिहास में पहली बार घर में ऐसी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
6 घंटे लंबी बैठक में BCCI का गहन मंथन
मुंबई में तीसरे और आखिरी टेस्ट में तीन दिन के भीतर भारतीय टीम की हार के बाद BCCI ने इस मसले पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. 8 नवंबर को आयोजित इस बैठक में BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह के सामने कोच, कप्तान और चयन समिति के प्रमुख की पेशी हुई. कोच गौतम गंभीर ने इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मीटिंग लगभग 6 घंटे तक चली, जिसमें प्रदर्शन से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.
तीन प्रमुख मुद्दों पर जवाब तलब
इस बैठक में मुख्यतः तीन महत्वपूर्ण पहलुओं पर फोकस किया गया. पहला मुद्दा मुंबई टेस्ट की पिच का था, जिसने टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े कर दिए. बीसीसीआई ने जानना चाहा कि जब पुणे टेस्ट की पिच स्पिनरों को मदद कर रही थी, तो मुंबई टेस्ट के लिए ‘रैंक टर्नर’ पिच क्यों तैयार की गई. इस फैसले पर अधिकारियों ने गंभीरता से प्रश्न उठाए, क्योंकि इस पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई थी. दूसरे टेस्ट में मिचेल सैंटनर और मुंबई टेस्ट में एजाज पटेल ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी मुश्किल में डाल दिया था.
दूसरा मुद्दा जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देने का था. बोर्ड अधिकारियों ने इस बात पर असंतोष व्यक्त किया कि शुरुआती दोनों टेस्ट हारने के बाद भी तीसरे टेस्ट में बुमराह को क्यों आराम दिया गया. हालांकि, टीम प्रबंधन ने बताया कि आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज को ध्यान में रखते हुए बुमराह को एहतियातन आराम दिया गया था.
तीसरा अहम मुद्दा गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर चर्चा का था. हालांकि BCCI ने गंभीर की कोचिंग के तौर-तरीकों पर सीधे सवाल नहीं उठाए, लेकिन उनकी शैली पर चर्चा की गई. सूत्रों के अनुसार, टीम प्रबंधन और कोच के बीच सामंजस्य की कमी नजर आई, जो टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है.
आगे की रणनीति पर सवाल
इस बैठक का समापन इस सवाल के साथ हुआ कि आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया को वापस जीत की राह पर कैसे लाया जा सकता है. BCCI ने कोच, कप्तान और चयन समिति से इस चुनौतीपूर्ण स्थिति का समाधान निकालने और टीम को मजबूत स्थिति में लाने के लिए एक ठोस योजना की उम्मीद जताई है.