Begin typing your search...

न्यूजीलैंड पर हावी हुई इंग्लैंड, कीवियों पर मंडराया हार का खतरा

England Vs New Zealand : तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की स्थिति बेहद खराब है. 151 रनों से पिछड़ने के बाद उनकी दूसरी पारी भी लड़खड़ा गई है. इंग्लैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है, और चौथे दिन इंग्लैंड के लिए जीत की उम्मीदें मजबूत हैं.

न्यूजीलैंड पर हावी हुई इंग्लैंड, कीवियों पर मंडराया हार का खतरा
X
England Vs New Zealand
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 30 Nov 2024 12:31 PM

क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान टीम के लिए चुनौती बन गया है. तीसरे दिन के खेल के बाद न्यूजीलैंड की स्थिति काफी कमजोर नजर आ रही है. दूसरी पारी में मेजबान टीम 155 रनों पर ही अपने छह विकेट गंवा चुकी है, और टीम के पास सिर्फ चार रनों की बढ़त है.

इंग्लैंड की दमदार बल्लेबाजी का दबदबा

पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 348 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके जवाब में इंग्लैंड ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 499 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और 151 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. इंग्लैंड की पारी के दौरान हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स ने अहम योगदान दिया. हालांकि, ब्रूक 171 और स्टोक्स 80 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ाई

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए, और कीवी टीम लगातार दबाव में नजर आई. पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने संघर्ष करते हुए 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को मुश्किल में डाल दिया है.

मैच पर इंग्लैंड की पकड़ मजबूत

चौथे दिन इंग्लैंड की कोशिश मैच को जल्द से जल्द खत्म करने की होगी. हालांकि, इस जीत का इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में खास फायदा नहीं मिलेगा. फिलहाल इंग्लैंड 40.79 प्रतिशत अंकों के साथ छठे स्थान पर है. अगर वे यह मैच जीत भी जाते हैं, तो उनके अंक 43.75 प्रतिशत तक ही पहुंचेंगे और उनकी स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

कीवियों पर मंडराया हार का खतरा

क्राइस्टचर्च टेस्ट अब निर्णायक मोड़ पर है, जहां इंग्लैंड की टीम पूरी तरह हावी दिख रही है, जबकि न्यूजीलैंड के पास बचाव के विकल्प सीमित हैं.

अगला लेख