Begin typing your search...

AFG VS NZ: चौथे दिन का भी खेल हुआ रद्द, टेस्ट मैच खेलने को तरस गए अफगानी

AFG VS NZ: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का चौथा दिन भी रद्द कर दिया गया. बारिश की वजह से चौथे दिन का मैच रद्द किया गया.

AFG VS NZ: चौथे दिन का भी खेल हुआ रद्द, टेस्ट मैच खेलने को तरस गए अफगानी
X
NZ vs AFG
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 12 Sept 2024 4:30 PM IST

NZ vs AFG

AFG VS NZ: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच का चौथा दिन गुरुवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. टॉस सुबह 9 बजे होना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण खेल में खलल पड़ता रहा और मैच अधिकारियों ने लगातार चौथे दिन का खेल रद्द कर दिया.9 सितंबर को शुरू हुए इस मुकाबले में अब तक टॉस भी नहीं सका है. पहले पिच की खस्ता हालत की वजह से दो दिन तक मैच नहीं हो सका. और फिर बारिशने मैच को रोक दिया. अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तरह गई है. अब ऐसे में सवाल है कि किसकी गलती की सजा अफगानी खिलाड़ी भुगत रहे हैं.

मानसून के मौसम में लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड को ढक दिया गया है. यह मैच अब 21वीं सदी में बिना एक भी गेंद फेंके रद्द होने वाला पहला मैच बनने की कगार पर आ चुका है. क्योंकि 5वें दिन गरज के साथ बारिश और हल्की हवा चलने की उम्मीद है. बारिश के कारण रद्द होने वाला आखिरी मैच भी न्यूजीलैंड के साथ ही खेला गया था। यह मैच 1998 में डुनेडिन के कैरिसब्रुक में भारत के खिलाफ खेला गया था. उस दौरान भी बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद्द हुआ था.

मैच की मेजबानी को लेकर BCCI पर भी उठ रहे सवाल

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि लगातार बारिश के कारण अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का चौथा दिन भी नहीं खेला जाएगा. कल सुबह 8 बजे खेल शुरू करने का निर्णय इस बात पर लिया जाएगा कि पिच खेलने के लिए सही है या नहीं.

चार दिनों में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है तथा गीली आउटफील्ड के कारण शुरुआती दो दिनों में कोई भी गतिविधि नहीं हो सकी, जिससे मैच की मेजबानी के लिए स्थल की तैयारियों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. ये सवाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर भी उठ रे हैं. क्योंकि बीसीसीआई ने ही अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के साथ इकलौते टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए स्टेडियम दिया था.

कौन है जिम्मेदार?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान की टीम ने बीसीसीआई से देहरादून और लखनऊ स्टेडियम की मांग की थी लेकिन इन स्टेडियमों में राज्यों की टी20 टूर्नामेंट चल रहे है. इसलिए बीसीसीआई ने इस अनुरोध को ठुकराते हुए अफगानिस्तान टीम को कानपुर, बेंगलुरु और ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की पेशकश की थी.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिल्ली से नजदीक होने के चलते ग्रेटर नोएडा स्टेडियम का चुनाव किया. अगर वह कानपुर या फिर बेंगलुरु का चुनाव करता तो ये नौबत ना आती. इतना ही नहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिच का इंस्पेक्शन भी नहीं किया था. बोर्ड की एक टीम को कम से कम एक बार भारत आकर पिच का मुआयना करना चाहिए था.

अगला लेख