सर, आपको खेलना ही पड़ेगा... फैन के सवाल पर धोनी ने IPL 2026 खेलने पर दिया ऐसा जवाब कि सब हो गए दंग
महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर सवाल बने हुए हैं कि क्या वह IPL 2026 में खेलेंगे या नहीं. हाल ही में एक कार्यक्रम में धोनी ने कहा कि दिसंबर तक वह फैसला करेंगे. घुटनों में लगातार दर्द के कारण धोनी ने IPL 2023 के बाद सर्जरी कराई थी, जिससे उनकी बल्लेबाजी और दौड़ने की क्षमता प्रभावित हुई है. IPL 2025 में कप्तानी संभालने के बावजूद CSK का प्रदर्शन खराब रहा. अब धोनी और रुतुराज गायकवाड़ टीम की आगामी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. वहीं, रविचंद्रन अश्विन के टीम छोड़ने की खबरें भी आ रही हैं.

Dhoni retirement update, IPL fan reaction: क्या महेंद्र सिंह धोनी अगले सीज़न में भी मैदान पर उतरेंगे... IPL 2026 अभी सात महीने दूर है, लेकिन फैन्स के बीच यही सबसे बड़ा सवाल है. CSK के लिए लंबे समय से खेल रहे धोनी पिछले कुछ सीज़न से घुटनों के दर्द से जूझ रहे हैं, बावजूद इसके उन्होंने हमेशा टीम को प्राथमिकता दी है. IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स आखिरी पायदान पर रही, जिससे धोनी का भविष्य और भी चर्चा में है.
हाल ही में एक कार्यक्रम में धोनी ने अपने प्लान पर बात करते हुए कहा, "पता नहीं खेलूंगा या नहीं. मेरे पास अभी समय है. दिसंबर तक सोच सकता हूं, दो-तीन महीने और लूंगा, फिर फैसला करूंगा."
"सर, आपको खेलना ही पड़ेगा"
इस दौरान एक फैन ने चिल्लाकर कहा, "सर, आपको खेलना ही पड़ेगा." धोनी ने हंसते हुए जवाब दिया – "अरे, घुटनों में जो दर्द होता है, उसका ख्याल कौन रखेगा?"
IPL 2025 में धोनी ने फिर से संभाली CSK की कप्तानी
IPL 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराने के बाद धोनी ने मुंबई में घुटने की सर्जरी कराई थी, तभी उनकी बल्लेबाजी क्रम में गिरावट और रनिंग स्पीड पर असर साफ दिखा है. IPL 2025 में रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी ने फिर से CSK की कप्तानी संभाली, लेकिन टीम को हार के सिलसिले से बाहर नहीं निकाल पाए.
नई फ्रेंचाइजी की तलाश कर रहे अश्विन
इस बीच, रुतुराज और धोनी हाल ही में चेन्नई में CSK अधिकारियों के साथ IPL 2026 की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. वहीं, रविचंद्रन अश्विन के टीम छोड़ने और नए फ्रेंचाइज़ी की तलाश में होने की खबरें भी सामने आई हैं.