Begin typing your search...

IND vs NZ: डेवोन कॉनवे ने शक्तिमान बनकर एक हाथ से पकड़ा कैच, सरफराज को दिखाया पवेलियन का रास्ता

Devon Conway Catch: इस मैच में डेवोन कॉनवे ने न केवल अपनी फील्डिंग से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

IND vs NZ: डेवोन कॉनवे ने शक्तिमान बनकर एक हाथ से पकड़ा कैच, सरफराज को दिखाया पवेलियन का रास्ता
X
Devon Conway
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 17 Oct 2024 11:30 AM

Devon Conway: बेंगलुरु में भारत और न्यू ज़ीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था. लेकिन गुरुवार को टॉस हुआ, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत हासिल की और बादल भरे मौसम में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि, यह निर्णय भारतीय टीम के लिए कठिन साबित हुआ क्योंकि उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गए.

यह घटना भारतीय क्रिकेट में एक ऐतिहासिक पल के रूप में दर्ज हुई, क्योंकि भारत ने अपने घरेलू मैदान पर 2010 के बाद पहली बार 10 रन या उससे कम पर तीन विकेट खोए. यह केवल तीसरी बार हुआ है जब भारतीय टीम ने 1990 के बाद से ऐसा प्रदर्शन किया.

डेवोन कॉनवे का अद्भुत कैच

इस कैच की अद्भुतता यह थी कि कॉनवे ने एक हाथ से डाइव लगाते हुए गेंद को पकड़ने में सफल रहे. गेंद जब कॉनवे की दिशा में जा रही थी, तब ऐसा लगा कि यह उनके हाथों से निकल जाएगी, लेकिन उन्होंने अपनी दाहिनी ओर पूरी ताकत से डाइव लगाकर इसे अपने हाथ में समेट लिया. इस कैच ने भारत का स्कोर 10 रन पर 3 विकेट कर दिया, जो उस समय टीम की स्थिति को बयां करता था.

भारतीय बल्लेबाज हुए धाराशायी

गुरुवार को पहले बारिश के रुकने से पहले 12.4 ओवर में भारत ने तीन विकेट मात्र 13 रन पर खो दिए. ओपनर यशस्वी जायसवाल 37 गेंदों में 8 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे, जबकि उनके अन्य साथी तेजी से आउट होते गए. इस दौरान, डेवोन कॉनवे द्वारा एक शानदार कैच ने सरफराज खान को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई.

रोहित शर्मा को टिम साउथी ने 2 रन पर आउट किया, इसके बाद विराट कोहली 9 गेंदों में बिना रन बनाए विलियम ओ'रॉर्क का शिकार बने. इसके बाद कॉनवे का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जब उन्होंने मैट हेनरी की गेंद पर सरफराज का एक जबरदस्त कैच लिया.

अगला लेख