Begin typing your search...

IND vs AUS: भारत को एडिलेड में 'आराम' से हरा देगा ऑस्ट्रेलिया, हेड कोच के बयान से मची सनसनी

IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले और हेड कोच के बयान के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. क्या ऑस्ट्रेलिया अपनी रणनीति से सीरीज में वापसी कर पाएगा, या भारत एक और जीत दर्ज कर सीरीज पर पकड़ मजबूत करेगा? इसका जवाब एडिलेड टेस्ट के दौरान मिलेगा.

IND vs AUS: भारत को एडिलेड में आराम से हरा देगा ऑस्ट्रेलिया, हेड कोच के बयान से मची सनसनी
X
IND vs AUS
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 27 Nov 2024 9:48 PM

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. भारत ने पहला टेस्ट मैच 295 रन के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है. ऐसे में दबाव का सामना कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है.

ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला

सीरीज के पहले टेस्ट में हार के बाद कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बल्लेबाजों को प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में खिलाने की सलाह दी थी. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म में चल रहे किसी भी प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज को अभ्यास मैच में शामिल न करने का फैसला किया है.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट से पहले अपने घर पर आराम कर सकें. साथ ही, ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन का आकलन करने का कोई मौका नहीं देना चाहती.

हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का बयान

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपने खिलाड़ियों को कैनबरा में अभ्यास मैच से दूर रखने के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "हमने गर्मियों के व्यस्त सीजन के लिए पर्याप्त तैयारी की है. एडिलेड टेस्ट से पहले खिलाड़ियों को आराम देना हमारे रणनीतिक योजना का हिस्सा है. हमने पहले टेस्ट मैच पर फोकस किया था, और आगे के मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह महत्वपूर्ण है."

भारत के खिलाफ मजबूती से उतरने की तैयारी

ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह फैसला भले ही साहसिक हो, लेकिन यह रणनीति उनके लिए जोखिम भरी भी साबित हो सकती है. वहीं, वॉर्म-अप मैच के दौरान प्राइम मिनिस्टर इलेवन में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इनमें सैम कोन्स्टास, मैट रेनशॉ, और तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे, जो टीम इंडिया के बल्लेबाजों को चुनौती देंगे.

अगला लेख