Champions Trophy 2025: हाथ से गई मेजबानी! क्यों थू-थू कर रहा पाक मीडिया?
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के हाथ से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनती हुई नजर आ रही है. भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से साफ इनकार कर दिया है. इससे पाकिस्तानी फैंस काफी भड़के हुए हैं.

Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में बीसीसीआई ने अपनी टीम भेजने से मना कर दिया है. आईसीसी ने ई-मेल के जरिए पाकिस्तान को इसकी सूचना दी. इससे पाकिस्तान में बवाल मच गया है। फैंस जमकर भारत पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इसके साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान सरकार को भी नहीं बख्शा.
पाकिस्तानी फैंस का कहना है कि पाकिस्तान को भारत को कड़ा जवाब देना चाहिए. वहीं, पाक मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान भी भारत के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर सकता है.
भारत के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलेगी पाकिस्तान की टीम
बीबीसी के मुताबिक, पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जनर्लिस्ट फैजान लखानी ने एक्स पर दावा किया है कि पाकिस्तान सरकार के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान आकर नहीं खेलती तो पाकिस्तान की टीम भी उसके खिलाफ कोई मैच नहीं खेलेगी. वहीं, पाक मीडिया जियो न्यूज ने भी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार अब भारत के खिलाफ कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने पर विचार कर रही है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान भारत पर भड़के
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजामाम उल हक ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय टीम को कोई खतरा नहीं है. उन्हें यहां सबसे अच्छी मेहमाननवाजी मिलेगी. वहीं, रशीद लतीफ ने कहा कि भारत का पाकिस्तान न आकर खेलने का फैसला पूरी तरह से राजनीतिक है. इसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए.
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आईसीसी को एक पत्र भेजेगा, जिसमें भारत से उन कारणों के बारे में पूछा जाएगा, जिनकी वजह से वह पाकिस्तान खेलने नहीं आएगी. पीसीबी का कहना है कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान का दौरा न करने के पीछे कोई वजह नहीं बताई है.
क्या हाइब्रिड मॉडल पर होगा चैंपियंस ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होने की संभावना को पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने सिरे से खारिज कर दिया है. इसके तहत भारत अपने मैच तटस्थ स्थल पर खेलता, जबकि शेष टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाता. दोनों देशों के बीच 2012 में आखिरी द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी.
टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकता है पाकिस्तान
बताया जाता है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आती तो पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकती है. टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी में होना है.