IND Vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शुभ आरंभ, शमी के 'पंजे' और गिल के शतक से पस्त हुई बांग्लादेश टीम
Champions Trophy 2025 India vs Bangladesh Match: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. दुबई में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर विजयी आगाज किया.

Champions Trophy 2025 India vs Bangladesh Match: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. दुबई में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर विजयी आगाज किया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की चुनौतीपूर्ण पिच पर 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन शुभमन गिल (नाबाद 101) ने बेहतरीन शतक जमाकर भारत को जीत दिलाई. इससे पहले, मोहम्मद शमी (5/53) की घातक गेंदबाजी ने बांग्लादेश की उम्मीदों को करारा झटका दिया और भारतीय टीम की जीत की नींव रखी.
बांग्लादेश का कैसा रहा प्रदर्शन?
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 228 रनों पर सिमट गई. मोहम्मद शमी को 5, हर्षित राणा को 3 और अक्षर पटेल को 2 विकेट मिला. तोहीद हृदोय ने सेंचुरी लगाई, जबकि जाकेर अली ने भी अर्धशतक लगाया. दोनों ने 35 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही बांग्लादेश को मुश्किल से बाहर निकाला. जवाब में भारत ने 30.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं.
बता दें कि भारत ने 2023 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल के बाद से लगातार 11 टॉस गंवाए हैं. यह एकदिवसीय मैचों में नीदरलैंड के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है. नीदरलैंड मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच 11 टॉस गंवाए थे.
IND Vs BAN Match LIVE UPDATES
- भारत को 31वें ओवर में चौथा झटका लगा. अक्षर पटेल 8 रन बनाकर रिषाद हुसैन का दूसरा शिकार बने.
- भारत को 28वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर के रूप में तीसरा झटका लगा. उन्होंने 17 गेंदों पर 15 रन बनाए. उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने आउट किया.
- शुभमन गिल ने अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने 69 गेंदों पर 50 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्के लगाए.
- भारत को 23 वें ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा झटका लगा. विराट कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रिषाद हुसैन ने सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट कराया.
- भारत को 69 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा, तस्कीन अहमद की गेंद पर रोहित शर्मा 41 रन बनाकर रिषाद हुसैन को कैच थमा बैठे.
- भारत ने आठवें ओवर में 50 रन पूरे कर लिए. भारत ने 9 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 65 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 37 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
- बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा है. बांग्लादेश की पूरी टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर सिमट गई. तौहीद हृदोय 100 रन बनाकर आउट हुए.
- मोहम्मद शमी ने तंजीम हसन साकिब को 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर अपना चौथा विकेट हासिल किया. साकिब अपना खाता भी नहीं खोल सके.
- हर्षित राणा ने रिषाद हुसैन को 45.3 ओवर में हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराकर अपना दूसरा विकेट लेते हुए बांग्लादेश को सातवां झटका दिया. रिषाद ने 12 गेंदों पर 18 रन बनाए, जिसमें 1 चौके और 2 छक्के शामिल हैं.
- बांग्लादेश का छठा विकेट गिर गया है. शमी ने 43वें ओवर की चौथी गेंद पर जाकेर अली को कोहली के हाथों कैच आउट कराया. अली ने 4 चौकों की मदद से 114 गेंदों पर 68 रन बनाए.
- तौहीद हृदोय और जाकेर अली ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को मुश्किल से उबार लिया है. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए हैं.
- तौहीद हृदोय और जाकेर अली के बीच छठे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हो गई है. दोनों ने 35 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की लड़खड़ाती पारी को संभाल लिया है.
- अक्षर पटेल अपने पहले ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार विकेट लेकर हैट्रिक पर पहुंच गए हैं. उन्होंने दूसरी गेंद पर तांजिद हसन और तीसरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम को आउट किया. हसन ने 25 गेंदों पर 25 रन बनाए. वहीं, रहीम बिना खाता खोले आउट हुए.
- शमी ने सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया. उन्होंने मिराज को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. मिराज ने 10 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 5 रन बनाए.
- हर्षित राणा ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर नजमुल होसैन शांतो को पवेलियन की राह दिखाई. शातों बिना रन बनाए आउट हुए. उन्हें राणा ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया.
- मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सोम्य सरकार को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. पहले ओवर में बांग्लादेश ने 1 विकेट के नुकसान पर 1 रन बनाए.
रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
'मैं पहली फील्डिंग करता'
टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैं पहले फील्डिंग करता. हमने कुछ साल पहले यहां खेला है. इसलिए हमें लगा कि गेंद लाइट्स में बेहतर आती है. सब कुछ अच्छा लग रहा है. हर कोई फिट है और खेलने के लिए तैयार है.
रोहित ने कहा कि उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे. पीछे मुड़कर नहीं देखा जा सकता. इस टूर्नामेंट में हर खेल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. उन्होंने कहा कि हमने जो आखिरी वनडे खेला था, उसमें केवल वरुण ही नहीं खेल पाए. जडेजा वापस आ गए हैं. अर्शदीप चूक गए. मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.
भारत ने दो बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी
बता दें कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के चार बार फाइनल में पहुंचा है, जिसमें से उसे दो बार जीत मिली है. भारत 2013 और 2022 में संयुक्त विजेता रहा है. वहीं, 2000 और 2017 में वह उपविजेता रहा.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान.