Begin typing your search...

यशस्वी जायसवाल को खेलना सिखा रहा है पाकिस्तान का पूर्व क्रिकेटर!

शोएब अख्तर हों, शाहिद अफरीदी हों, कामरान अकमल हों या राशिद लतीफ, सभी भारतीय टीम पर टिप्पणी कर खुद को सोशल मीडिया पर पॉपुलर करते हैं।

यशस्वी जायसवाल को खेलना सिखा रहा है पाकिस्तान का पूर्व क्रिकेटर!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 24 Sept 2024 8:16 PM

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अक्‍सर भारतीय टीम पर बयानबाजी कर सुर्खियों में रहते हैं। शोएब अख्तर हों, शाहिद अफरीदी हों, कामरान अकमल हों या राशिद लतीफ, सभी भारतीय टीम पर टिप्पणी कर खुद को सोशल मीडिया पर पॉपुलर करते हैं। कुछ ऐसा ही अब पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने किया है। बासित अली ने टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल पर टिप्पणी की है जो कि बेहद हास्यास्पद है। बासित ने अपने यूट्यूब लाइव पर कहा कि यशस्वी जायसवाल जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में आउट हुए, वह टीम इंडिया के लिए बड़ी गंभीर चिंता की बात है।

यशस्वी पर क्या बोले बासित अली?

बासित अली ने यशस्वी जायसवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'यशस्वी जायसवाल ने दोनों ही पारियों में बेहद खराब शॉट खेले। मेरे लिए जायसवाल के लिए यह मैच जीरो है। वह मेरा फेवरेट है लेकिन उसको सीखना चाहिए। अब नहीं सीखेगा तो कब सीखेगा। जब आपके पास फॉर्म हो तो आपको उसका फायदा उठाना चाहिए। आपको खराब शॉट खेलकर अपने विकेट नहीं गंवाने चाहिए। यह टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है।'

नाहिद राणा ने किया था आउट

यशस्वी जायसवाल को दोनों पारियों में तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने आउट किया था। दोनों बार वह ऑफ स्टंप के बाहर खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे। हालांकि, पहली पारी में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था। जायसवाल ने पहली पारी में 56 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए। जाहिर तौर पर, जायसवाल के लिए यह अच्छा प्रदर्शन नहीं है लेकिन सिर्फ एक पारी में असफल होने के बाद उन पर सवाल उठाना भी जायज नहीं है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अक्‍सर ऐसी टिप्पणियां अपने खिलाड़ियों पर भी करते हैं और उनके खिलाफ माहौल बनाया जाता है। अब ऐसी ही टिप्पणियां भारत के युवा खिलाड़ियों पर भी होने लगी हैं लेकिन वे शायद यह बात नहीं जानते हैं कि भारतीय खिलाड़ियों की मानसिकता पाकिस्तानियों से थोड़ी अलग है।

यशस्वी जायसवाल का टेस्ट में प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल अभी सिर्फ 22 साल के हैं और उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 1094 रन बना दिए हैं। उनका टेस्ट औसत 64 से ज्यादा का है। इसके साथ ही वह 3 शतक ठोक चुके हैं जिसमें से 2 दोहरे शतक हैं। साफ है कि जायसवाल को रन बनाने आते हैं और वह जल्द ही बासित अली को अपने प्रदर्शन से खामोश करेंगे।

अगला लेख