Begin typing your search...

बल्लेबाज से छूटी गेंद, विकेटकीपर के आंख में जा लगी, वीडियो देख कांप जाएंगे आप

WBBL 2024:

बल्लेबाज से छूटी गेंद, विकेटकीपर के आंख में जा लगी, वीडियो देख कांप जाएंगे आप
X
WBBL 2024
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 30 Oct 2024 9:39 AM

WBBL 2024:ऑस्ट्रेलिया में चल रही महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2024 के दौरान मंगलवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए मैच में एक खतरनाक घटना देखने को मिली. इस मुकाबले के दौरान एडिलेड स्ट्राइकर्स की विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन को गेंद से आंख में चोट लग गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. फैंस और खिलाड़ियों ने इसे डरावनी स्थिति बताया, वहीं इस हादसे के बाद मैदान पर कुछ समय के लिए सन्नाटा छा गया.

कैसे हुआ हादसा?

सिडनी सिक्सर्स की पारी के चौथे ओवर में यह दुर्घटना हुई. गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली. बल्लेबाज से गेंद मिस हो गई और विकेटकीपर पैटरसन के पास तेजी से उछलती हुई पहुंची. पैटरसन ने घुटना नीचे रखते हुए गेंद पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथों में न आकर सीधे चेहरे पर जा लगी. यह चोट इतनी गंभीर थी कि पैटरसन ने तुरंत अपने चेहरे पर हाथ रखा और दर्द से कराहने लगीं. फीजियो उन्हें तुरंत उपचार के लिए मैदान से बाहर ले गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ब्रिजेट पैटरसन की चोट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे देखकर फैंस और क्रिकेट जगत के लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. कई लोगों ने इस दृश्य को देखकर डरावनी घटना बताया और खेल के दौरान खिलाड़ियों के सुरक्षा उपायों की मांग की है.


पैटरसन की बहादुरी ने जीता सबका दिल

हालांकि, चोट के बावजूद ब्रिजेट पैटरसन ने इस मैच में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआती बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी, जब तीन खिलाड़ी केवल 22 रन पर पवेलियन लौट गईं. ऐसे में पैटरसन ने पांचवें नंबर पर उतरकर 32 गेंदों में 44 रनों की उपयोगी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. उनके इस प्रदर्शन से टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 171 रन बनाए और मैच पर पकड़ बनाई.

अगला लेख