ट्रेविस हेड की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, ठोकी धुआंधार सेंचुरी
Travis Head : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने गुरुवार 19 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय मैच में एक और शतक लगाया. यह मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला गया था.

Travis Head : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक और शानदार शतक जड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. यह मैच 19 सितंबर को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया, जहां हेड की तूफानी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड पर सात विकेट की शानदार जीत दिलाई.
हेड ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की. वह शुरुआत में थोड़ा धीमा था और दूसरे छोर पर मार्श को खो दिया, जिससे उसे गियर बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा.
हेड की बेजोड़ बल्लेबाजी
ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में नाबाद 154 रन बनाए, जो उनके वनडे करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी रही. ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड द्वारा 316 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 36 गेंद शेष रहते ही 317/3 पर हासिल कर लिया.
ट्रेविस हेड की नाबाद 154 रन की पारी, जो वनडे क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है, ने कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम को गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट से जीत दिलाई. 316 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 36 गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 317 रन बनाकर जीत हासिल की, जिससे सभी विरोधियों के खिलाफ उनकी जीत का सिलसिला लगातार 13 वनडे मैचों तक पहुंच गया.
इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत फिर हुई धराशयी
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने शुरुआत तो अच्छी की थी, और 30 ओवरों के बाद उनका स्कोर 201/2 था. बेन डकेट, जिन्होंने बतौर ओपनर अपना पहला वनडे खेला, ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया और शतक की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन डकेट 95 रन पर आउट हो गए, जब मार्नस लाबुशेन ने उन्हें अपनी गेंद पर कैच आउट किया.
इसके बाद लाबुशेन ने इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रुक को भी 39 रन पर आउट कर दिया. लाबुशेन, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने सातवें गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया, ने 3/39 के करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए, जिससे इंग्लैंड की टीम का निचला क्रम लड़खड़ा गया और उनकी आखिरी छह विकेट महज 59 रनों पर गिर गईं. इसी बीच, ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम ज़म्पा ने भी अपने 100वें वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3/49 के आंकड़े दर्ज किए.