Begin typing your search...

ऑस्ट्रेलिया ने किया नए वनडे और T20 कप्तान का ऐलान, जानें किसे मिलेगी कमान

Australia announced new ODI and T20 captain: जॉश इंग्लिस के पास खुद को साबित करने और ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छे कप्तान के रूप में उभरने का सुनहरा मौका है.

ऑस्ट्रेलिया ने किया नए वनडे और T20 कप्तान का ऐलान, जानें किसे मिलेगी कमान
X
Australia announced new ODI and T20 captain
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 6 Nov 2024 10:33 AM

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और T20 टीमों के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉश इंग्लिस को व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इंग्लिस अब वनडे में पैट कमिंस और T20 में मिचेल मार्श की जगह लेंगे, जो ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान हैं. जॉश इंग्लिस पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे और T20 सीरीज में अपनी कप्तानी का सफर शुरू करेंगे. इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया के 30वें वनडे और 14वें T20 कप्तान बन जाएंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लिस की नियुक्ति

जॉश इंग्लिस को फिलहाल सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. इसकी वजह यह है कि ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस और मिचेल मार्श बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में व्यस्त होंगे, जो 22 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान सीरीज के लिए जॉश इंग्लिस पर भरोसा जताया है ताकि वे इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए समय निकाल सकें.

तीसरे वनडे से लेंगे कमान

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जॉश इंग्लिस तीसरे वनडे मैच से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे. दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे 10 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद, 3 मैचों की T20 सीरीज होगी, जो 18 नवंबर तक चलेगी. पैट कमिंस दूसरा वनडे खेलेंगे, जिसके बाद वे मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और स्टीव स्मिथ के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में शामिल हो जाएंगे.

T20 टीम की कप्तानी को लेकर स्पष्टता

T20 टीम की कप्तानी को लेकर सवाल पहले से ही उठ रहे थे क्योंकि मिचेल मार्श के टेस्ट सीरीज में व्यस्त होने के कारण उनके नहीं खेलने की संभावना थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब जॉश इंग्लिस को कप्तान नियुक्त करके इस शंका का समाधान कर दिया है. इस निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि जॉश इंग्लिस पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करेंगे.

इंग्लिस के लिए चुनौतीपूर्ण शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे वनडे में एडिलेड में मुकाबला होगा, जिसे जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगा. यदि पाकिस्तान वापसी करता है, तो जॉश इंग्लिस के लिए कप्तानी के करियर की शुरुआत चुनौतीपूर्ण हो सकती है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में व्यस्त होने के कारण, इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का युवा नेतृत्व इंग्लिस को खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित करने का अवसर प्रदान करेगा

अगला लेख