Begin typing your search...

किसी तरह IPL में 30 लाख में बिके अर्जुन तेंदुलकर का हाल हुआ बेहाल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं कर पा रहे प्रदर्शन

Arjun Tendulkar : अर्जुन तेंदुलकर पर लगातार प्रदर्शन सुधारने का दबाव बढ़ रहा है. उनकी गेंदबाजी को लेकर सवाल उठने लगे हैं, लेकिन उनके पास अब भी खुद को साबित करने का समय है. क्या वह अपने प्रदर्शन में सुधार कर टीम और अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे? यह देखने वाली बात होगी.

किसी तरह IPL में 30 लाख में बिके अर्जुन तेंदुलकर का हाल हुआ बेहाल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं कर पा रहे प्रदर्शन
X
Arjun Tendulkar
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 27 Nov 2024 9:36 PM

अर्जुन तेंदुलकर, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे, एक बार फिर IPL 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने में सफल रहे. उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा गया. हालांकि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.

आंध्र प्रदेश के खिलाफ अर्जुन की मुश्किलें

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ गोवा की ओर से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने 22 गेंदों में 36 रन खर्च कर केवल 1 विकेट लिया. इस मुकाबले में गोवा की टीम को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. आंध्र के बल्लेबाजों ने गोवा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जिसमें कप्तान रिकी भुई ने 38 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए. श्रीकर भरत ने भी नाबाद 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

गोवा की लगातार तीसरी हार

इस हार के साथ ही गोवा की टीम ने टूर्नामेंट में हार की हैट्रिक लगा दी. गोवा ने अपने पहले मैच में मुंबई से हार का सामना किया था, फिर सर्विसेज़ के खिलाफ मैच गंवा दिया, और अब आंध्र प्रदेश ने भी गोवा को शिकस्त दी. गोवा के लिए केवल सृयांश प्रभुदेसाई की 71 रनों की पारी ही सकारात्मक रही, लेकिन यह भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही.

जम्मू-कश्मीर ने बनाया रिकॉर्ड

जहां गोवा की टीम संघर्ष कर रही है, वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर की टीम ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश को सिर्फ 18 गेंदों में हराकर इतिहास रच दिया. अरुणाचल की टीम महज 32 रनों पर सिमट गई, जो टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. जम्मू-कश्मीर ने यह लक्ष्य महज 3 ओवर में हासिल कर लिया.

अगला लेख