Begin typing your search...

सालों पहले बहन ने ओलंपिक में जीता था मेडल अब CPL में भाई ने बल्ले से मचाई तबाही, कर दी छक्कों की बौछार

Andre Fletcher: शेरी फ्लेचर, आंद्रे फ्लेचर की बड़ी बहन, ट्रैक एंड फील्ड में नामी धाविका रही हैं. वह ग्रेनेडा की 200 मीटर स्प्रिंटर हैं और उन्होंने 2007 पैन अमेरिकन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

सालों पहले बहन ने ओलंपिक में जीता था मेडल अब CPL में भाई ने बल्ले से मचाई तबाही, कर दी छक्कों की बौछार
X
Andre Fletcher
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 23 Sept 2024 10:01 AM

Andre Fletcher: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 में आंद्रे फ्लेचर ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के कप्तान 36 वर्षीय फ्लेचर ने 22 सितंबर को त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 93 रन ठोके. यह पारी खास इसलिए रही क्योंकि इसमें 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. फ्लेचर की इस कप्तानी पारी ने उनकी टीम को 20 ओवर में 193 रन तक पहुंचने में मदद की. क्रिकेट में फ्लेचर जितने मशहूर हैं, उतनी ही प्रसिद्ध उनकी बड़ी बहन शेरी फ्लेचर भी हैं, जिन्होंने एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन किया है.

शेरी ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में ग्रेनेडा का प्रतिनिधित्व करते हुए 100 मीटर रेस में हिस्सा लिया था. दोनों भाई-बहनों की खेल में सफलता ने ग्रेनेडा के खेल इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है, जहाँ एक ने एथलेटिक्स में ओलंपिक स्तर पर पहचान बनाई, वहीं दूसरे ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी धाक जमाई.

वीडियो में देखें कैसे आंद्रे फ्लेचर ने की छक्कों की बरसात


विश्व कप टीम का रहे हैं हिस्सा

आंद्रे फ्लेचर ने क्रिकेट की दुनिया में खास मुकाम हासिल किया है. वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने T20 इंटरनेशनल में काफी सफलता पाई है और वह 2016 में वेस्टइंडीज की विश्व विजेता T20 टीम का हिस्सा भी रहे थे. उनकी हालिया पारी CPL में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ रही, जहाँ उन्होंने 61 गेंदों पर 93 रन की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.45 का रहा और उन्होंने 6 छक्कों के साथ 4 चौके भी लगाए. यह पारी CPL में फ्लेचर के करियर की सबसे बड़ी पारी साबित हुई, जिसमें उन्होंने 19वां अर्धशतक भी अपने नाम किया.

इस पारी की खास बात यह रही कि फ्लेचर ने अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. आंद्रे फ्लेचर की यह पारी CPL 2024 की अब तक की सबसे चर्चित पारियों में से एक बन गई है.

अगला लेख