Begin typing your search...

KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा आईपीएल से जुड़ा सवाल, आपको मालूम है जवाब?

13 सितंबर को ऑन एयर किए हुए KBC में अमिताभ बच्चन ने आईपीएल से जुड़ा एक आसान सा सवाल प्रतियोगी से पूछा। यह सवाल टीम के कप्तानों से जुड़ा हुआ था।

KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा आईपीएल से जुड़ा सवाल, आपको मालूम है जवाब?
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 14 Sept 2024 11:28 AM

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में अमिताभ बच्चन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़ा एक सवाल पूछा। अगर आप आईपीएल देखते हैं तो इस सवाल का जवाब आप बड़ी ही आसानी से दे सकते हैं। यह एपिसोड 13 सितंबर को टेलीविजन पर लाइव प्रसारित किया गया। अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया यह सवाल इस समय सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि अगर हमसे यह सवाल पूछा जाता तो हम इसका जवाब बड़ी ही आसानी से दे देते।

अमिताभ बच्चन ने क्या सवाल पूछा?

शो के एंकर और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी से सवाल पूछा कि 2024 के सीजन में इनमें से किस आईपीएल टीम का कप्तान गैर-भारतीय था? इस सवाल का जवाब देने के लिए 4 विकल्प दिए गए थे। ये विकल्प थे- SRH (सनराइजर्स हैदराबाद), CSK (चेन्नई सुपर किंग्स), KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) और MI (मुंबई इंडियंस)

क्या है सही जवाब?

केबीसी में अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन ए यानी सनराइजर्स हैदराबाद क्‍योंकि 2024 के आईपीएल में इस टीम के कप्तान पैट कमिंस थे। पैट कमिंस भारत के खिलाड़ी नहीं हैं। वह ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर हैं। SRH ने 2024 के आईपीएल सीजन के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को अपना कप्तान नियुक्त किया था। उन्होंने एडेन मार्करम की जगह टीम के कप्तान के रूप में पदभार संभाला था। वहीं, रुतुराज गायकवाड़ (CSK), श्रेयस अय्यर (KKR) और हार्दिक पांड्या (MI) के कप्तान थे।

हॉट सीट पर बैठे इंसान का क्‍या था जवाब?

हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट ने सवाल का सही उत्तर देकर ₹40,000 जीत लिए। यह ध्यान देने योग्य है कि खेल और इसकी विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में केबीसी में प्रश्न होना एक सामान्य बात है। कुछ दिन पहले भी एक और आईपीएल से जुड़ा प्रश्न एक कंटेस्‍टेंट से पूछा गया था।

अगला लेख