Begin typing your search...

इन दो टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान में होगी ऐतिहासिक जंग, 28 साल बाद होगा महामुकाबला

Afghanistan to tour Zimbabwe:क्रिकेट जगत में इस बार इतिहास रचने के लिए अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने होंगी.

इन दो टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान में होगी ऐतिहासिक जंग, 28 साल बाद होगा महामुकाबला
X
Afghanistan Vs Zimbabwe
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 30 Oct 2024 9:30 AM IST

Zimbabwe vs Afghanistan: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक सीरीज का आगाज होने वाला है, जहां अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें एक ऐतिहासिक मुकाबले में आमने-सामने होंगी. 9 दिसंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज में तीनों फॉर्मेट, टी20, वनडे और टेस्ट के मुकाबले शामिल हैं. लेकिन खास बात यह है कि इस बार 28 साल बाद जिम्बाब्वे अपने घरेलू मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने जा रहा है, जो क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक यादगार अनुभव होगा.

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन आखिरी बार 1996 में जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ किया था. इस बार वह फिर से इस विशेष अवसर का आयोजन करेगा, जहां पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को बुलावायो में खेला जाएगा. यही नहीं, जिम्बाब्वे के क्रिकेट इतिहास में पहली बार न्यू ईयर टेस्ट भी खेला जाएगा, जो कि दोनों टीमों के लिए एक और महत्वपूर्ण मौका होगा.

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे अब तक 2 टेस्ट मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं, जिनमें दोनों ने ही 1-1 मैच जीतकर बराबरी का प्रदर्शन किया है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 28 वनडे और 15 टी20 मुकाबले भी खेले जा चुके हैं, जिससे दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर की उम्मीद की जा रही है.

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित है और इसे जिम्बाब्वे में टेस्ट क्रिकेट के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार मान रहा है. इस सीरीज से न केवल अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच क्रिकेट संबंध मजबूत होंगे, बल्कि यह छोटे क्रिकेट देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट को महत्व देने की प्रेरणा भी बनेगा.

अगला लेख