Begin typing your search...

अगर गिर जाए ये चीजें, तो समझिए आ सकती हैं परेशानियां, जानें वास्तु शास्त्र के संकेत

वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हमारे आसपास की छोटी-छोटी घटनाएं भविष्य में होने वाली अच्छी या बुरी परिस्थितियों का संकेत देती हैं. खासकर कुछ चीजों का गिरना अशुभ माना गया है और यह जीवन में आने वाली समस्याओं की ओर इशारा करता है.

अगर गिर जाए ये चीजें, तो समझिए आ सकती हैं परेशानियां, जानें वास्तु शास्त्र के संकेत
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 27 Nov 2024 8:08 AM IST

वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हमारे आसपास की छोटी-छोटी घटनाएं भविष्य में होने वाली अच्छी या बुरी परिस्थितियों का संकेत देती हैं. खासकर कुछ चीजों का गिरना अशुभ माना गया है और यह जीवन में आने वाली समस्याओं की ओर इशारा करता है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी चीजों का गिरना अशुभ होता है और इसके क्या संकेत होते हैं.

1. नमक का गिरना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि किसी के हाथ से नमक गिर जाए, तो यह शुक्र और चंद्रमा के कमजोर होने का संकेत देता है. इसका असर दांपत्य जीवन पर पड़ सकता है. लाइफ पार्टनर से अनबन या रिश्तों में तनाव हो सकता है. ऐसी स्थिति में घर में सफेद चीजों का दान करना शुभ माना जाता है.

2. तेल का गिरना

तेल गिरना ज्योतिष में कर्ज और बड़ी समस्याओं का संकेत देता है. अगर किसी के हाथ से बार-बार तेल गिर रहा है, तो यह आर्थिक संकट या किसी बड़ी चुनौती के आने की ओर इशारा करता है. इससे बचने के लिए भगवान शनिदेव की पूजा करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

3. खाना गिरना

भोजन परोसते समय खाना गिरना अशुभ माना जाता है. यह नकारात्मकता और दरिद्रता को घर में बुलाने जैसा होता है. इसके अलावा, यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि कोई अनचाहा मेहमान आपके घर आने वाला है.

4. दूध का गिरना

दूध का उबलते हुए गिरना या हाथ से गिरना आर्थिक संकट का संकेत देता है. चंद्रमा से जुड़ा दूध गिरने का मतलब है कि आपको मानसिक तनाव या धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा होने पर जल में गंगाजल मिलाकर पूरे घर में छिड़काव करें.

अगर इन चीजों में से कुछ गिर जाए, तो तुरंत पूजा-पाठ करें और घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के उपाय करें. दान और सफाई से भी नकारात्मकता को कम किया जा सकता है.


डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख