Begin typing your search...

Karwa Chauth 2024: इस दिन करें ये 4 उपाय, बढ़ेगी पति की आयु और जीवन में आएगी खुशहाली!

करवा चौथ का व्रत हर साल सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए रखती हैं. इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर, रविवार को रखा जाएगा. यह व्रत केवल एक पारंपरिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि इसका संबंध सुहागन महिलाओं के जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि से भी जुड़ा हुआ है.

Karwa Chauth 2024: इस दिन करें ये 4 उपाय, बढ़ेगी पति की आयु और जीवन में आएगी खुशहाली!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 11 Oct 2024 7:08 PM

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत हर साल सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए रखती हैं. यह व्रत विशेष रूप से उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है. इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर, रविवार को रखा जाएगा. यह व्रत केवल एक पारंपरिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि इसका संबंध सुहागन महिलाओं के जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि से भी जुड़ा हुआ है.

कब है करवा चौथ 2024?

पंचांग के अनुसार, इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर, रविवार को रखा जाएगा. कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर 21 अक्टूबर को सुबह 4 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. इस दिन महिलाएं पूरे साज-श्रृंगार के साथ निर्जला व्रत रखती हैं और चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत संपन्न करती हैं.

पीली चूड़ियां पहनने का महत्व

अगर पति-पत्नी के बीच तनाव और कलेश होता है तो करवा चौथ के दिन पत्नी को अपने हाथों में पीली चूड़ियां जरूर पहननी चाहिए. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में प्रेम और तालमेल बना रहता है, और रिश्ते में सुधार आता है.

बादाम या नारियल प्रवाहित करना

अगर दांपत्य जीवन में अक्सर झगड़े होते हैं, तो करवा चौथ से शुरू करके 40 दिनों तक लगातार बहते पानी में बादाम या नारियल प्रवाहित करना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है.

श्रृंगार का महत्व

करवा चौथ पर महिलाओं का साज-श्रृंगार केवल सौंदर्य से संबंधित नहीं होता, बल्कि इसके पीछे ज्योतिषीय महत्व भी है. इस दिन लाल सिंदूर, इत्र, चने की दाल और केसर का दान करना चाहिए. इससे पति की आयु लंबी होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

पारिवारिक कलेश दूर करने का उपाय

परिवार में कलेश दूर करने के लिए करवा चौथ के दिन लाल कपड़े में मसूर की दाल, लाल चंदन, पांच छोटे नारियल बांधकर ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए. इसके बाद इस पोटली को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करना चाहिए. इससे कपल जीवन में शांति और समृद्धि बढ़ती है.


डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख