Begin typing your search...

Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा के दिन इन मंत्रों का करें जाप, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न!

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुई थीं. इसलिए इसे उनका जन्मदिन भी माना जाता है. शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष मंत्रों का जाप करना अत्यंत शुभ माना जाता है.यह रात सुख-समृद्धि और सौभाग्य प्राप्ति का अद्वितीय अवसर प्रदान करती है.

Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा के दिन इन मंत्रों का करें जाप, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 15 Oct 2024 5:48 PM

Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा जिसे कोजागरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, इस वर्ष 16 अक्टूबर 2024, बुधवार को मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां लक्ष्मी समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुई थीं. इसलिए इसे उनका जन्मदिन भी माना जाता है. शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष मंत्रों का जाप करना अत्यंत शुभ माना जाता है.यह रात सुख-समृद्धि और सौभाग्य प्राप्ति का अद्वितीय अवसर प्रदान करती है.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के मंत्र

शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की शीतल किरणों को देखते हुए निम्नलिखित मंत्रों का जाप करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है:

1. ओम श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः

इस मंत्र का जाप करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं.

2.ओम यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये

इस मंत्र से कुबेर देवता का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे धन और संपत्ति में वृद्धि होती है.

3. ओम श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा:

यह लक्ष्मी महामंत्र है, जिसका जाप करने से सुख, समृद्धि और परिवार की उन्नति होती है।

4. ओम श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमः

इस मंत्र का 108 बार जाप करने से वैभव और धन में वृद्धि होती है.

5. ओम ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:

कर्ज से मुक्ति के लिए यह मंत्र अत्यंत प्रभावी माना जाता है.

चंद्रमा की अमृतमयी किरणों में खीर रखना

शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की रोशनी में खीर रखी जाती है. माना जाता है कि चंद्रमा की किरणें अमृतमयी होती हैं, जो खीर को विशेष गुणकारी बनाती हैं. इस खीर को खाने से आरोग्य में सुधार होता है और कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है. इस शरद पूर्णिमापर, मां लक्ष्मी की कृपा से अपने जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लाने का यह विशेष अवसर न चूकें.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख