Begin typing your search...

बस कर लें ये लाल मिर्च के चमत्कारी उपाय, नजर दोष से लेकर धन लाभ तक में मददगार

अगर किसी व्यक्ति को नजर लग गई है और वह अस्वस्थ महसूस कर रहा है, तो लाल मिर्च का यह उपाय कारगर हो सकता है. मंगलवार की शाम को 7 साबुत लाल मिर्च लें और उन्हें नजर लगे व्यक्ति के सिर के ऊपर से सात बार सीधे और सात बार उल्टे क्रम में घुमाएं. इसके बाद इन मिर्चों को आग में डाल दें. मान्यता है कि ऐसा करने से नजर दोष का प्रभाव समाप्त हो जाता है.

बस कर लें ये लाल मिर्च के चमत्कारी उपाय, नजर दोष से लेकर धन लाभ तक में मददगार
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 19 Nov 2024 8:59 AM

Lal Mirch Ke Totke: अगर किसी व्यक्ति को नजर लग गई है और वह अस्वस्थ महसूस कर रहा है, तो लाल मिर्च का यह उपाय कारगर हो सकता है. मंगलवार की शाम को 7 साबुत लाल मिर्च लें और उन्हें नजर लगे व्यक्ति के सिर के ऊपर से सात बार सीधे और सात बार उल्टे क्रम में घुमाएं. इसके बाद इन मिर्चों को आग में डाल दें. मान्यता है कि ऐसा करने से नजर दोष का प्रभाव समाप्त हो जाता है.

कार्य में मिलेगी सफलता

यदि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य में बार-बार असफल हो रहे हैं, तो लाल मिर्च का यह टोटका आपकी मदद कर सकता है. किसी भी जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलने से पहले 5 सूखी लाल मिर्च को घर की दहलीज पर रख दें और उसके बाद ही घर से बाहर कदम रखें. मान्यता है कि इस उपाय से कार्य में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

व्यापार में होगा धन लाभ

व्यापार में लाभ और धन की वृद्धि के लिए लाल मिर्च का यह उपाय करें. मंगलवार के दिन 7 लाल मिर्च लेकर उन्हें एक सफेद कपड़े में बांधें और इसे अपने पैसे रखने के स्थान या तिजोरी में रखें. ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, यह उपाय धन की कमी को दूर करता है और व्यापार में लाभ दिलाता है.

सावधानी रखें

इन उपायों को करते समय विश्वास और सकारात्मकता का होना आवश्यक है. हालांकि, ध्यान दें कि यह उपाय धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं और इन्हें व्यक्तिगत आस्था के अनुसार ही करें.

नोट: ये उपाय प्राचीन ज्योतिषीय परंपराओं से जुड़े हैं और इनका प्रभाव व्यक्ति की आस्था पर निर्भर करता है.


डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख