Begin typing your search...

Nidhivan: जानें वृंदावन का रहस्यमय जगह, जहां राधा-कृष्ण की लीलाएं आज भी हैं जीवंत!

वृंदावन का निधिवन न केवल भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का साक्ष्य है, बल्कि यह भक्तों के लिए एक अद्भुत अनुभव भी प्रदान करता है. हर साल हजारों की संख्या में भक्त यहां आते हैं.

Nidhivan: जानें वृंदावन का रहस्यमय जगह, जहां राधा-कृष्ण की लीलाएं आज भी हैं जीवंत!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 8 Oct 2024 10:05 PM

Nidhivan: वृंदावन का निधिवन न केवल भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का साक्ष्य है, बल्कि यह भक्तों के लिए एक अद्भुत अनुभव भी प्रदान करता है. हर साल हजारों की संख्या में भक्त यहां आते हैं और मान्यता है कि इस वन में आज भी श्रीकृष्ण और राधा की छवि का अहसास होता है. लोग मानते हैं कि राधा-कृष्ण आज भी इस पवित्र स्थान पर विहार करने आते हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है.

रात के समय निधिवन के द्वार बंद

एक अनोखी बात यह है कि शाम होते ही निधिवन के द्वार बंद कर दिए जाते हैं. यहां मौजूद सभी भक्तों को बाहर भेज दिया जाता है क्योंकि मान्यता है कि रात के समय भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी गोपियों के साथ रासलीला करते हैं. इस कारण रात में निधिवन में प्रवेश करना वर्जित है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात में यहां से संगीत की आवाजें सुनाई देती हैं.

रात में रुकने वालों की अद्भुत कहानी

अगर कोई भक्त गलती से रात में निधिवन में रुक जाए और राधा-कृष्ण को देखने का प्रयास करे तो उसका मानसिक संतुलन खराब हो सकता है या वह अंधा हो जाता है. यह बात निधिवन की रहस्यमय शक्तियों को दर्शाती है.

रंगमहल का रहस्य

सूरज ढलने के बाद निधिवन के कपाट 7 तालों से बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन सुबह ये कपाट खुले हुए मिलते हैं. यहां भगवान के लिए रोजाना भोग, पानी, श्रृंगार का सामान, पान का बीड़ा और दातुन रखा जाता है. सुबह जब कपाट खोले जाते हैं, तो भोग और पानी का बर्तन खाली मिलता है, जबकि पान चबाया हुआ होता है.

तुलसी की अद्भुत जोड़ियां

निधिवन में तुलसी जोड़ियों में उगती हैं और मान्यता है कि ये हर रात दिव्य नृत्य में शामिल होती हैं. लेकिन यहां से तुलसी के पत्ते लेने की कोशिश करने वालों को भारी संकट का सामना करना पड़ता है.

गोपियों का रूप धारण करते पेड़

रात में निधिवन के पेड़-पौधे गोपियों का रूप ले लेते हैं. पेड़ों की शाखाएं ऊपर की ओर नहीं बढ़तीं, बल्कि नीचे की ओर झुक जाती हैं, जिससे यह दृश्य और भी अद्भुत हो जाता है.

बंसी चोरिनी राधा रानी का मंदिर

निधिवन में बंसी चोरिनी राधा रानी का एक मंदिर भी है. कहा जाता है कि एक बार राधा रानी श्रीकृष्ण से नाराज हो गईं और उन्होंने उनकी बंसी चुरा ली. इस कारण इस मंदिर को बंसी चोरिनी राधा रानी मंदिर कहा जाता है. निधिवन की यह रहस्यमय कहानियां इसे और भी आकर्षक बनाती हैं और यहां आने वाले भक्तों के मन में श्रद्धा और जिज्ञासा जगाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख