Begin typing your search...

Karwa Chauth 2024: पति भी रख सकते हैं पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत, जानें खास नियम और पूजा विधि

सुहागिन महिलाएं करवा चौथ के दिन अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. परंपरागत रूप से यह व्रत महिलाएं ही रखती थीं, लेकिन समय के साथ अब पति भी अपनी पत्नी की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना से करवा चौथ का व्रत रखते हैं. खासकर यदि पत्नी गर्भवती है या स्वास्थ्य कारणों से व्रत नहीं रख पा रही, तो पति भी यह व्रत रख सकते हैं

Karwa Chauth 2024: पति भी रख सकते हैं पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत, जानें खास नियम और पूजा विधि
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 15 Oct 2024 5:38 PM IST

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत इस साल 20 अक्टूबर 2024, रविवार को मनाया जाएगा. यह व्रत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. परंपरागत रूप से यह व्रत महिलाएं ही रखती थीं, लेकिन समय के साथ अब पति भी अपनी पत्नी की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना से करवा चौथ का व्रत रखते हैं. खासकर यदि पत्नी गर्भवती है या स्वास्थ्य कारणों से व्रत नहीं रख पा रही, तो पति भी यह व्रत रख सकते हैं.

पुरुष भी रख सकते हैं करवा चौथ का व्रत

आज के समय में पति-पत्नी के बीच का रिश्ता बराबरी का हो गया है. यही कारण है कि अब पुरुष भी अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं..इससे न केवल उनके रिश्ते में प्रेम और सम्मान बढ़ता है, बल्कि उनका दांपत्य जीवन भी और खुशहाल होता है. हालांकि, पुरुषों के लिए करवा चौथ व्रत के कुछ विशेष नियम होते हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है.

1. सजल व्रत की अनुमति

अगर पुरुषों को भूख-प्यास से कठिनाई हो, तो वे निर्जला व्रत की जगह सजल व्रत रख सकते हैं. इसका मतलब है कि वे दिनभर पानी पी सकते हैं, लेकिन भोजन नहीं कर सकते.

2. व्रत संकल्प और पूजा

सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करके व्रत का संकल्प लें. इस दिन व्रत के नियमों का पालन करते हुए दिनभर व्रत रखें.

3. काले और सफेद कपड़ों से बचें

शुभ अवसरों पर काले और सफेद रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए, करवा चौथ जैसे विशेष त्योहार पर लाल, पीले या अन्य शुभ रंगों का प्रयोग करें.

4. व्रत कथा का महत्व

चाहे पुरुष हो या महिला, करवा चौथ का व्रत रखने वाले को व्रत कथा अवश्य सुननी चाहिए. यदि पति ने व्रत रखा है, तो उसे अपनी पत्नी के साथ बैठकर कथा पढ़नी और सुननी चाहिए, क्योंकि बिना व्रत कथा के व्रत अधूरा माना जाता है.

इस करवा चौथ पर पति-पत्नी दोनों मिलकर व्रत का पालन करें और अपने रिश्ते को और मजबूत बनाएं.


डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख