Begin typing your search...

Kartik Purnima 2024: कर्ज से मुक्ति और धन की बरसात चाहते हैं? कार्तिक पूर्णिमा पर इन 5 सफेद चीजों का करें दान, आएंगी मां लक्ष्मी!

कहते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान और दान करने से कई गुना पुण्य मिलता है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर 2024, शुक्रवार को मनाई जाएगी. इस दिन विशेष रूप से पांच सफेद चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और घर में बरकत आती है.

Kartik Purnima 2024: कर्ज से मुक्ति और धन की बरसात चाहते हैं? कार्तिक पूर्णिमा पर इन 5 सफेद चीजों का करें दान, आएंगी मां लक्ष्मी!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 15 Nov 2024 9:39 AM IST

Kartik Purnima 2024: कहते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान और दान करने से कई गुना पुण्य मिलता है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर 2024, शुक्रवार को मनाई जाएगी. इस दिन विशेष रूप से पांच सफेद चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और घर में बरकत आती है. आइए जानते हैं कि ये कौन-सी पांच चीजें हैं जिनका दान करना फलदायी माना गया है.

दूध का दान

कार्तिक पूर्णिमा के दिन दूध का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है. दूध का दान करने से घर में समृद्धि और शांति का वास होता है. मान्यता है कि इससे जीवन में सफलता के नए रास्ते खुलते हैं.

दही का दान

दही का दान भी इस दिन अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दही का दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है, जिससे घर में सुख-शांति बनी रहती है और परिवार के सभी सदस्यों पर उनका आशीर्वाद बना रहता है.

घी का दान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन घी का दान करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है. घी का दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और बरकत के नए अवसर प्रदान करती हैं.

चीनी का दान

इस पावन दिन पर चीनी का दान करने से जीवन में मिठास और खुशहाली बनी रहती है. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए चीनी का दान अत्यंत लाभकारी माना गया है.

चावल का दान

कार्तिक पूर्णिमा के दिन चावल का दान करना बहुत पुण्यदायक होता है. इसे अन्न का सर्वोत्तम दान माना गया है और इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में स्थायी रूप से वास करती हैं.

कार्तिक पूर्णिमा पर इन पांच चीजों का दान करने से व्यक्ति को कई गुना फल की प्राप्ति होती है. इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक समृद्धि, सुख-शांति और उन्नति का मार्ग खुलता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख