Begin typing your search...

गिफ्ट में कांच की चीजें देना अशुभ? जानें इसके पीछे छिपा बड़ा रहस्य, हो जाएंगे हैरान

क्या आप भी गिफ्ट देने के लिए कांच की चीजों का चुनाव करते हैं? कांच के बर्तन, क्रिस्टल फूलदान, या डिजाइनर मिरर जैसी चीजें देखने में सुंदर और उपयोगी तो लगती हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन्हें उपहार में देना बेहद अशुभ माना गया है.

गिफ्ट में कांच की चीजें देना अशुभ? जानें इसके पीछे छिपा बड़ा रहस्य, हो जाएंगे हैरान
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 29 Nov 2024 6:47 PM

Glass Gift: क्या आप भी गिफ्ट देने के लिए कांच की चीजों का चुनाव करते हैं? कांच के बर्तन, क्रिस्टल फूलदान, या डिजाइनर मिरर जैसी चीजें देखने में सुंदर और उपयोगी तो लगती हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन्हें उपहार में देना बेहद अशुभ माना गया है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार, ऐसा क्यों कहा गया है.

कांच का गिफ्ट क्यों है वर्जित?

वास्तु शास्त्र में हर धातु या वस्तु की एक विशिष्ट प्रवृत्ति होती है, और कांच की प्रवृत्ति खंडित यानी टूटने वाली मानी जाती है. कांच बेहद नाजुक होता है और छोटी-सी लापरवाही से टूट सकता है. समय के साथ इस पर दाग-धब्बे भी पड़ जाते हैं.

कांच की यही नाजुकता रिश्तों पर भी असर डालती है. वास्तु के अनुसार, कांच की वस्तुएं गिफ्ट करने से परिवार के सदस्यों के रिश्ते कमजोर होने लगते हैं. हल्की-फुल्की बहस भी बड़े झगड़े का रूप ले सकती है. यह न केवल उपहार लेने वाले बल्कि देने वाले के घर में भी क्लेश और अशांति को बढ़ावा देता है.

नकारात्मक ऊर्जा को खींचता है कांच

कांच की एक और खासियत यह है कि यह नकारात्मक ऊर्जा को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कांच की वस्तुएं घर में अशुभता लाती हैं और परिवार के सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं. इसे गिफ्ट में देने से व्यक्ति के जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं.

क्या करें गिफ्ट में?

अगर आपको किसी को गिफ्ट देना है, तो कांच की चीजों के बजाय सकारात्मक ऊर्जा देने वाली चीजें जैसे कि भगवान की मूर्ति, पौधे, किताबें या धातु से बनी उपयोगी वस्तुएं दें. ये चीजें न केवल सौभाग्य लाती हैं, बल्कि रिश्तों को भी मजबूत बनाती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कांच की वस्तुओं को उपहार में देना अशुभ माना जाता है. यह रिश्तों में दरार डाल सकता है और घर में नकारात्मकता फैला सकता है. गिफ्ट देने से पहले इन बातों का ध्यान रखें और अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए शुभ चीजों का चुनाव करें.

अगला लेख