Begin typing your search...

Ganesh Chaturthi के खास मौके पर बप्पा को लगाएं ये भोग, बरसेगी कृपा

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का खास महत्व है. यह त्योहार महाराष्ट्र में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के पहले दिन घर में गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित की जाती है.

Ganesh Chaturthi के खास मौके पर बप्पा को लगाएं ये भोग, बरसेगी कृपा
X
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 8 Sept 2024 7:56 PM IST

गणेश चतुर्थी का भव्य उत्सव 7 सिंतबर से शुरू हो चुका है. यह त्योहार 10 दिन तक चलता है. इस त्योहार के दौरान भगवान गणेश की विशेष पूजा और अर्चना की जाती है.अगर आप बप्पा को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो इन चीज़ों का भोग लगाना चाहिए. चलिए जानते हैं गणपति बप्पा को कौन-सी चीज़ प्रिय हैं.

मोदक (लड्डू)

यह बात हम सभी जानते हैं कि भगवान गणेश को लड्डू बेहद प्रिय है। गणेश जी को लड्डू क्यों प्रिय हैं, इसके पीछे एक कथा प्रचलित है। एक बार देवताओं ने गणेश जी को भव्य दावत दी, जिसमें तरह-तरह का स्वादिष्ट खाना था, लेकिन गणेश जी ने उन सभी चीज़ों को छोड़कर सिर्फ लड्डू खाए। इस कारण से बप्पा को लड्डू को भोग लगाया जाता है.

नारियल

हर शुभ काम में नारियल का इस्तेमाल किया जाता है. गणेश चतुर्थी के खास मौके पर गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए आप उन्हें नारियल का भोग लगा सकते हैं.माना जाता है कि इससे जीवन में समृद्धि आती है.

फल

भगवान गणेश हर कार्य को सिद्ध करते हैं. गणेश भगवान की पूजा के बाद उन्हें फलों का भोग लगाएं. खासतौर पर केले, सेब और अनार के फल बप्पा को अर्पित करें. ये फल बप्पा को प्रिय माने जाते हैं.

खीर

गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार शुरू हो चुका है. भगवान को भोग लगाने की परंपरा बेहद पुरानी है.ऐसे में भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए उन्हें खीर का भोग लगाने से फायदा हो सकता है. चावल और दूध से बनी खीर भी गणेश जी को बहुत पसंद आती है.

पेडा

क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश के प्रिय भोग में से एक है पेडा. पूजा के समय दूध, चीनी, और घी से बने पेडे का भोग लगाएं. साथ ही, आप चावल, दाल और गुड़ को मिक्स करके भी भोग की सामग्री बना सकते हैं.

अगला लेख