Karwa Chauth 2024: पति की लंबी उम्र के लिए करें ये खास उपाय, पाएं सुखमय जीवन!
इस वर्ष का करवा चौथ खास है क्योंकि इस दिन व्यतीपात योग, कृत्तिका नक्षत्र, और विष्टि, बव और बालव करण का संयोग बन रहा है. आइए जानते हैं इस दिन किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में.

Karwa Chauth 2024: पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह पर्व 20 अक्टूबर 2024 को है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही वे अपना उपवास तोड़ती हैं.
भारत के विभिन्न हिस्सों में करवा चौथ के त्योहार को मनाने की परंपराएं भिन्न होती हैं. खासकर पंजाब में, महिलाएं सहेलियों के साथ मिलकर करवा माता की पूजा करती हैं. इस वर्ष का करवा चौथ खास है क्योंकि इस दिन व्यतीपात योग, कृत्तिका नक्षत्र, और विष्टि, बव और बालव करण का संयोग बन रहा है. आइए जानते हैं इस दिन किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में.
गणेश जी की पूजा
करवा चौथ के दिन 'ऊं श्री गणधिपतये नम:' मंत्र का जाप करते हुए गणेश जी को पांच हल्दी की गांठें चढ़ाएं. इससे आर्थिक समस्याएं समाप्त होने और धन लाभ के योग बनने की मान्यता है.
गौरी पुत्र गजानन को अर्पित करे
यदि आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं चल रही हैं, तो करवा चौथ पर गौरी पुत्र गजानन को दुर्वा के साथ 21 गुड़ की गोलियां अर्पित करें. इससे पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आएगी.
चंद्रमा के मंत्र का जाप
चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ ही, मोती रुद्राक्ष की माला से चंद्रमा के मंत्र 'ॐ सों सोमाय नम:' का जाप करें. इससे मानसिक समस्याएं जल्द ही दूर होती हैं.
गाय को खिलाएं
यदि पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा है, तो करवा चौथ पर पांच बेसन के लड्डू, पांच पेड़े और पांच केले गाय को खिलाएं. इससे दांपत्य जीवन में चल रहे झगड़े समाप्त होने लगते हैं.
महादेव की पूजा
करवा चौथ पर किसी शिवालय में जाकर विधि-विधान से महादेव की पूजा करें. यदि संभव हो, तो रुद्राभिषेक करें। इससे जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. इन खास उपायों को करने से न केवल आपके वैवाहिक जीवन में सुधार होगा, बल्कि आपके जीवन में सुख और समृद्धि का आगमन भी होगा.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.