Begin typing your search...

Akshay Navami Upay:अक्षय नवमी पर अपनाएं ये 5 आसान उपाय, मिलेगा सेहत और दौलत का अटूट आशीर्वाद!

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी का पर्व मनाया जाता है, जिसे इस साल 10 नवंबर को मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन से लेकर पूर्णिमा तक आंवले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है. इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा विशेष लाभकारी मानी जाती है और इससे सेहत, सुख-शांति एवं अक्षय धन की प्राप्ति होती है.

Akshay Navami Upay:अक्षय नवमी पर अपनाएं ये 5 आसान उपाय, मिलेगा सेहत और दौलत का अटूट आशीर्वाद!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 10 Nov 2024 9:43 PM

Akshay Navami Upay: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी का पर्व मनाया जाता है, जिसे इस साल 10 नवंबर को मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन से लेकर पूर्णिमा तक आंवले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है. इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा विशेष लाभकारी मानी जाती है और इससे सेहत, सुख-शांति एवं अक्षय धन की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं अक्षय नवमी के दिन किए जाने वाले कुछ विशेष कार्यों के बारे में, जो हमें विशेष पुण्य का लाभ दिलाते हैं.

आंवले के वृक्ष की पूजा विधि

अक्षय नवमी पर आंवले के वृक्ष की पूजा करना अत्यंत शुभ माना गया है. पूजा के लिए सबसे पहले वृक्ष के चारों ओर गंगाजल का छिड़काव करें, फिर घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु का ध्यान करें. इसके बाद रोली, अक्षत, पुष्प एवं फल चढ़ाएं और आंवले के वृक्ष की परिक्रमा करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में समृद्धि आती है.

आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन का महत्व

अक्षय नवमी के दिन आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन करना तन-मन की शुद्धता का प्रतीक है. इस दिन ब्राह्मण या जरूरतमंद व्यक्ति को वृक्ष के नीचे भोजन कराकर दक्षिणा देना विशेष पुण्यकारी माना गया है. मान्यता है कि इस दिन आंवला प्रसाद के रूप में ग्रहण करने और वितरण करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

सोना-चांदी की खरीदारी का महत्व

अक्षय नवमी पर सोना-चांदी खरीदना और दान करना विशेष फलदायी माना गया है, ठीक उसी तरह जैसे अक्षय तृतीया पर किया जाता है. इस दिन सोना खरीदने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और घर में संपन्नता का वास होता है.

आंवले का वृक्ष घर में लगाएं

अक्षय नवमी पर आंवले का वृक्ष लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसे पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना गया है. कमजोर स्मरण शक्ति वाले बच्चों की पुस्तकों में आंवले की हरी पत्तियां रखने से भी लाभ मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख