Begin typing your search...

रात दिन की लड़ाई-झगड़ों से बचने के लिए अपनाएं ये 5 वास्तु टिप्स, रिश्ते होंगे मजबूत!

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छोटी-छोटी गलतियों का असर हमारे रिश्तों पर पड़ता है, खासकर पति-पत्नी के रिश्ते में। यदि घर में वास्तु दोष हो, तो इससे गृह क्लेश और झगड़े की स्थिति बन सकती है। यदि आप भी अपने रिश्ते में शांति और खुशहाली चाहते हैं तो कुछ वास्तु उपायों का पालन करें.

रात दिन की लड़ाई-झगड़ों से बचने के लिए अपनाएं ये 5 वास्तु टिप्स, रिश्ते होंगे मजबूत!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 10 Nov 2024 9:34 PM

Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छोटी-छोटी गलतियों का असर हमारे रिश्तों पर पड़ता है, खासकर पति-पत्नी के रिश्ते में। यदि घर में वास्तु दोष हो, तो इससे गृह क्लेश और झगड़े की स्थिति बन सकती है। यदि आप भी अपने रिश्ते में शांति और खुशहाली चाहते हैं तो कुछ वास्तु उपायों का पालन करें.

घर के मंदिर का सही स्थान चुनें

वास्तु के अनुसार, घर का मंदिर हमेशा ईशान कोण में स्थापित करना चाहिए. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और रिश्तों में शांति बनाए रखता है. यदि मंदिर किसी अन्य स्थान पर है, तो इसे शीघ्र ही सही स्थान पर स्थानांतरित करें.

छत पर भारी सामान से बचें

घर की छत पर भारी सामान रखने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. यह क्रोध और विवादों को बढ़ावा देता है. छत पर सामान को व्यवस्थित रखें और हल्के सामान का ही इस्तेमाल करें.

काले रंग से दूर रहें

घर की डेकोरेशन में काले रंग की वस्तुओं का उपयोग न करें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, काले रंग से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है जो रिश्तों में अनबन और क्लेश का कारण बन सकती है.

तामसिक भोजन से बचें

मंगलवार और शनिवार के दिन तामसिक भोजन से बचना चाहिए. यह मानसिक तनाव और परेशानियों को बढ़ावा देता है. इन दिनों हल्का और सात्विक भोजन करें ताकि घर में शांति और खुशहाली बनी रहे.

शीशे का सही उपयोग करें

घर में कभी भी दो शीशों को आमने सामने नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यदि ऐसा हो, तो एक शीशे को ढक कर रखें. इन वास्तु टिप्स को अपनाकर आप अपने घर में शांति और खुशहाली ला सकते हैं, और रिश्तों में प्यार को बनाए रख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख