Begin typing your search...

Aaj Ka Rashifal 07 September 2024 in Hindi: तुला राशि वालों पर बरसेगी गणपति बप्पा की कृपा, जानें अन्य की ज्योतिष भविष्यवाणी

Aaj Ka Rashifal 07 September 2024 in Hindi: मेष से लेकर मीन तक जानें 7 सितंबर, शनिवार का राशिफल. पढ़े किसके लिए क्या लेकर आया है आज का दिन.

Aaj Ka Rashifal 07 September 2024 in Hindi: तुला राशि वालों पर बरसेगी गणपति बप्पा की कृपा, जानें अन्य की ज्योतिष भविष्यवाणी
X
संस्कृति जयपुरिया
by: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 7 Sept 2024 10:01 AM IST

Aaj Ka Rashifal 07 September 2024 in Hindi: जानें अपने भविष्य से जुड़ी अहम बातें, कैसा रहेगा आपका 07 सितंबर, शनिवार का दिन शिक्षा, करियर, जॉब, बिजनेस और लव के लिहाज से क्या कहती है आज की भविष्यवाणी -

मेष राशिः

मुश्किल, तनावपूर्ण रहेगा आपका आज का दिन. कार्यों में बाधा, रुकावट का सामना आपको करना पड़ सकता है. लेकिन चिंता मत कीजिए, परिजनों का आपको फुल सपोर्ट मिलेगा. अधिक चिंता के कारण आपके स्वास्थ्य में गड़बड़ हो सकती है. इसलिए तनाव दूर कीजिए.

वृषभ राशिः

काफी बुझा-बुझा सा महसूस करने वाले हैं आज आप. इस कारण दिन खराब हो सकता है. अपनी सोच बदलिए और नकारात्मक सोच को अपने से दूर कीजिए. पुराने दोस्तों से परिवार वालों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश करें. सकारात्मकता के साथ जीवन का हर पड़ाव पार किया जा सकता है.आप भी इसे अपनाएं.

मिथुन राशिः

खुशियों का संचार होगा. आज आपका मन काफी प्रसन्न रहने वाला है. धर्म-कर्म कार्यों में मन अधिक लगेगा. किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए भी आज का आपका दिन उत्तम होने वाला है. शैक्षिक मामलों में दिन अच्छा है. इसलिए पढ़ाई पर मेहनत कीजिए. शुभ फलों परिणाम मिलेंगे.

कर्क राशिः

आज का दिन कोर्ट और कचहेरी के मामलों में आपके पक्ष में आएगा. काफी समय से कार्यों में आ रही रुकावटें आज दूर होने वाली है. किसी भी मुसिबत से बाहर निकलने में परिवार की भूमिका अधिक रहती है. इस मुसिबत की घड़ी में परिवार को मत भूलिएगा और उनके साथ क्वालिटी समय बिताने की कोशिश कीजिए.

सिंह राशिः

सजग, सावधानी, लापरवाही वाले एटिट्यूड से बचें. इन सब पर नियंत्रण यदि आप पा लें तो जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही मत बरतिए. चिंता दूर कीजिए. कार्य का अधिक प्रेशर या फिर लोड लेने की आवश्यकता नहीं है. आपकी कड़ी मेहनत का भी फल आपको जल्द ही मिलने वाला है.

कन्या राशिः

व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर हो जाएं. वाणी पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी होता है. इसलिए यदि कोई आपसे बहस, लड़ाई करें तो प्यार से उसे सुलझाने की कोशिश कीजिए. आपके अजीब बरताव के कारण आपके करीबी आपसे दूर होते जा रहे हैं. अपने स्वभाव को आपको बदलने की कोशिश करनी होगी.

तुला राशिः

गणपति बप्पा की कृपा आप पर बरसेगी. शुभ होगा आपका दिन. धार्मिक कार्यों में मन अधिक लगने वाला है. रिश्तों में मधुरता आएगी. लेकिन उसके लिए आपको संयम रहकर कार्य करने होंगे. कोई फैसला लें तो उसपर पहले विचार आवश्य कर लें.

वृश्चिक राशिः

नए कार्य की शुरुआत के लिए आज का दिन शुभ है. बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो आज कर सकते हैं. व्यापार के दृष्टिकोण से आज का दिन उत्तम होगा.आपका पार्टनर आपकी सहायता करेगा. सिंगल जातकों की मुलाकात आज किसी खास व्यक्ति से होगी.

धनु राशिः

खुशियों का संचार होगा. घर में कार्यक्षेत्र में आपसे लोग काफी प्रसन्न होंगे. आज का दिन आकर्षण का केंद्र आप बने रहने वाले हैं. रुकावटें दूर होंगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. ऑफिस में उत्तम प्रदर्शन होगा. लेकिन इन सबके चलते अहम को अपने मन में जगह मत लेने दीजिएगा.

मकर राशिः

व्यस्तता रहने वाली है.लेकिन इस बिजी शेड्यूल से भी परिवार के लिए तो आपको समय निकालना ही होगा. घर के साथ-साथ ऑफिस में आज सभी आप पर डिपेंड रहने वाले हैं. कार्य एक दम अच्छा चलेगा लेकिन मानसिक तनाव के कारण स्थिति खराब हो सकती है. इसलिए दीमाग को शांत रखने की कोशिश कीजिए.

कुंभ राशिः

स्वस्थ जीवन जीएंगे. लेकिन चिंता फिर भी सता सकती है. ऐसा आपके लापरवाह एटिट्यूड के कारण होगा. खुशनुमा रहेगा आपका आज का दिन. आज आप परिवार को खुश करने में कामियाब होंगे. प्रेम और व्यापारिक दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा होगा.

मीन राशिः

आज आप नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. आज का दिन आपके लिए उत्तम साबित होगा. विघ्नहर्ता आपके सभी विघ्नों को आज दूर करने वाले हैं. पारिवारिक माहौल खुशहाल होगा. नौकरीपेशा वाले जातकों को मनवांच्छित फलों की प्राप्ति होगी.

अगला लेख