उदयपुर के बाद अब कोटा में चाकूबाजी, 8वीं के छात्र पर हमला
किसी लड़की के चक्कर में छात्रों के दो गुटों के बीच टकराव हुआ है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्रों को पकड़ लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. पहले उदयपुर में छात्रों के बीच चाकूबाजी हुई थी. वह मामला अभी पूरी तरह ठंडा भी नहीं हुआ कि अब इसी तरह का मामला कोटा में सामने आया है. यहां एक स्कूल के बाहर छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हुआ. इस दौरान एक पक्ष के छात्रों ने दूसरे पक्ष के छात्रों पर धारदार हथियार से हमला किया. इस वारदात में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला कोटा के किशोरपुरा थाना क्षेत्र में अन्नपूर्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले की प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि हमलावर छात्र 9वीं क्लास के हैं. वहीं पीड़ित छात्र 8वीं कक्षा में पढ़ाई करते हैं. वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी राजेश टेलर ने स्कूल प्रबंधन एवं अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी छात्रों को पकड़ लिया गया है. अब इनसे पूछताछ हो रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी छात्रों ने बताया कि उन्होंने चाकू से नहीं, बल्कि जेमेट्री के उपकरणों से हमला किया था. उधर, घायल छात्र ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपियों ने चाकू से हमला किया है.
लड़की के चक्कर में हुई लड़ाई
पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्रों ने 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया था. इस बात को लेकर पीड़ित छात्र ने आपत्ति की तो आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी छात्रों ने भी वारदात की वजह एक लड़की का होना बताया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों छात्रों के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं. पिछले हफ्ते भी इनके बीच झड़प हुई थी. घायल छात्र के परिजनों ने बताया कि वारदात के संबंध में उन्होंने पहले स्कूल प्रबंधन को शिकायत दी थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की. ऐसे में उन्हें पुलिस के पास आना पड़ा.