लड़की को प्यार के जाल में फंसाया, बेचने ही वाला था कि पहुंच गई पुलिस
आरोपी और लड़की दोनों ही राजस्थान के झुंझनू के रहने वाले हैं. दोनों इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आए थे और आरोपी ने प्यार का झांसा देकर भगा लाया था.

राजस्थान की एक लड़की मानव तस्करों के चंगुल में फंसने के बाद बाल बाल बच गई है. इस लड़की ने सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती की थी. शादी का झांसा देकर आरोपी इस लड़की को भगा कर बिहार ले आया और अब नेपाल में उसका सौदा कर लिया था. इसके बाद आरोपी लड़की को लेकर नेपाल जा ही रहा था कि रक्सौल में पुलिस ने उसे दबोच लिया. रक्सौल मैत्री पुल पर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उसे लेकर राजस्थान लौट रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी और पीड़ित लड़की दोनों ही राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इंस्टाग्राम पर लड़की के संपर्क में आया था और उसने प्रेम जाल में इस कदर फंसा लिया कि लड़की अपना घर छोड़ कर आरोपी के साथ भाग चलने को तैयार हो गई. दोनों कुछ दिन तक बिहार में आकर छिपे रहे और इसी बीच आरोपी ने नेपाल में इस लड़की का सौदा कर लिया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को नेपाल घुमाने के बहाने ले जा रहा था. एसएसबी एंटी हूमन ट्रैफिकंग यूनिट के इंस्पेक्टर सीआर बेनीवाल के मुताबिक चूंकि लड़की के परिजनों ने पहले ही शिकायत पुलिस में दे दी थी. इसलिए पुलिस ने भी आरोपी और लड़की को ट्रैक करना शुरू कर दिया. इसी क्रम में दोनों को रक्सौल के मैत्री पुल के पास से हिरासत में लिया गया.
आरोपी को भाई बता रही थी लड़की
इंस्पेक्टर के मुताबिक उस समय भी लड़की आरोपी के खिलाफ कुछ बोलने को तैयार नहीं थी. बल्कि वह उसे अपना भाई बताकर घूमने जाने की बात कह रही थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और आरोपी युवक से कड़ाई से पूछताछ की गई. इस दौरान आरोपी ने पूरी वारदात कबूल ली है. उसने बताया कि नेपाल में उसने लड़की का सौदा कर लिया था. लड़की को नेपाल पहुंचाने के बाद उसे उसके काम के पैसे मिल जाने थे. जरूरी पूछताछ के बाद लड़की को फिलहाल बाल शेल्टर भेज दिया गया है. वहीं आरोपी को हरैया थाने को सौंप दिया गया है.