बच्चे को अगवा किया, 14 महीने साधु बनकर रहा, आगरा से हुई गिरफ्तारी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने दावा किया है कि बेटा उसका खुद का है. पुलिस चाहे तो बच्चे का डीएनए टेस्ट करा सकती है. बच्चा भी अपनी मां को नहीं पहचान रहा है.

11 माह के बच्चे को अगवा किया, 14 महीने साधु बनकर रहा, फिर ऐसे उतरा हेड कांस्टेबल के सिर से इश्क का जुनूनबॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्म जानवर तो आपने देखी ही होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक लावारिश बच्चे का पालन पोषण करता है. बाद वह बच्चा अपनी मां को भी नहीं पहचान पाता. कुछ इसी तरह की कहानी राजस्थान की राजधानी जयपुर में देखने को मिली है. यहां पुलिस ने 14 महीने से लापता 11 माह के बच्चे को आगरा के पास से ढूंढ निकाला. लेकिन बच्चे ने ही अपनी मां को पहचानने से इंकार कर दिया.
इस बच्चे को उसकी मां के प्रेमी ने ही अगवा किया था और 14 महीने से बच्चे को साथ लेकर साधु के वेष में कभी मथुरा तो कभी वृंदावन व आगरा में रह रहा था. आरोपी लगातार बच्चे की मां को धमकी भी दे रहा था. चूंकि हर बार वह अपना मोबाइल और लोकेशन बदल ले रहा था, इसलिए पुलिस भी उसे ट्रैस नहीं कर पा रही थी. अब पुलिस ने आगरा के पास जंगल में दौड़ा कर पकड़ लिया है. जयपुर पुलिस के मुताबिक आगरा का रहने वाला आरोपी यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल था. लेकिन उसे अपनी ही बुआ की लड़की को दिल दे बैठा.
ड्यूटी से लापता हो गया था आरोपी
इसी बीच लड़की की शादी जयपुर में रहने वाले युवक से हो गई. इसके बाद आरोपी भी ड्यूटी से लापता हो गया. उसे बस इतना भर पता था कि लड़की की शादी जयपुर हुई है तो वह जयपुर आ गया और करीब एक साल तक फूटपॉथ पर सोया और अपनी प्रेमिका का घर ढूंढता रहा. संयोग से घर मिला तो वह प्रेमिका के घर में ही उसके पति के साथ रहने लगा. इसी बीच उसकी प्रेमिका को एक बेटा हो गया. इसके बाद आरोपी लगातार अपनी प्रेमिका पर दबाव बनाने लगा कि बेटे को लेकर भाग चलो, लेकिन प्रेमिका नहीं मानी तो 11 महीने के बेटे को लेकर खुद भाग गया. आरोपी ने बताया कि जिस प्रेमिका के लिए उसने अपनी नौकरी छोड़ी, जिंदगी दाव पर लगा दी, उसने हर मौके पर उसे धोखा दिया है.