Begin typing your search...

भारत की जेलों से 14 पाक कैदी रिहा, वाघा बॉर्डर से हुई पाकिस्तान वापसी

यह सभी कैदी भारत की अलग अलग जेलों में बंद थे और सजा पूरी होने के बाद भारत सरकार ने अटारी बॉर्डर से इन्हें पाकिस्तान भेजा है. यह सभी अवैध तरीके से भारत आए थे.

भारत की जेलों से 14 पाक कैदी रिहा, वाघा बॉर्डर से हुई पाकिस्तान वापसी
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 7 Sept 2024 9:31 AM

देश की अलग अलग जेलों में बंद 14 पाकिस्तानी कैदियों को भारत सरकार ने रिहा कर दिया है. इन सभी कैदियों को शुक्रवार की दोपहर बाद बाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्तान भेजा गया. इन कैदियों में पांच मछुआरे थे. वहीं 4 कैदी हथियार और ड्रग्स तस्करी करते हुए करीब 15 साल पहले अरेस्ट हुए थे और तब से जेल में थे. सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक इन कैदियों ने भारत की कोर्ट से निर्धारित की गई सजा काट ली थी. ऐसे में सजा पूरा होने पर इन सभी कैदियों को अटारी सरहद से पाकिस्तान सीमा में भेज दिया गया. रिहाई के बाद शुक्रवार की दोपहर बाद भारी सुरक्षा के बीच इन सभी कैदियों को अटारी सीमा लाया गया.

यहां कैदियों ने मीडिया से भी बात की. मछुवारों ने बताया कि वह मछली पकड़ने के लिए निकले थे, लेकिन गलती से भारतीय सीमा में आ गए और पकड़े गए. चूंकि उनके पास भारतीय सीमा में आने के लिए वीजा पासपोर्ट नहीं था, इसलिए यहां की अदालत ने 4 से 15 साल की सजा सुनाई थी. यह सजा काटने के बाद उन्हें रिहा किया गया है. इसी प्रकार तस्करी के आरोप में पकड़े गए कैदियों ने बताया कि उन्होंने भारत की जेलों में 15 साल की सजा काटी है. बीएसएफ की 144 बटालियन के अधिकारियों ने बताया कि इन सभी कैदियों को देश की अलग जेलों से सजा पूरी होने के बाद यहां लाया गया था.

पाकिस्तान रैंजर्स को सौंपे गए कैदी

इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीमा शुल्क विभाग ने इनके दस्तावेजों की जांच की और फिर इन दस्तावेजों के साथ ही पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया.जहां से इन सभी कैदियों को उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया. बता दें कि देश की अलग अलग जेलों में अभी भी सैकड़ों की तादात में कैदी हैं. जैसे जैसे इन कैदियों की सजा पूरी होती जाती है, भारत सरकार इनको रिहा करते हुए पाकिस्तान भेजने की व्यवस्था कर देती है. शुक्रवार को रिहा किए गए कई कैदियों की पिछले साल ही सजा पूरी हो गई थी, हालांकि तकनीकी परिस्थितियों की वजह से इनकी तत्काल वापसी नहीं हो सकी. अब भारत सरकार ने इन सभी को पाकिस्तान भेज दिया है.

crimePANJAB NEWS
अगला लेख