Begin typing your search...

'मोमोज वाली' लेडी डॉन का हाई वोल्टेज ड्रामा, सरे बाजार युवक को पीटा

युवक के साथ महिला की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लोग महिला को मोमोज वाली लेडी डॉन बता रहे हैं. यह आए दिन झगड़ा करती रहती है.

मोमोज वाली लेडी डॉन का हाई वोल्टेज ड्रामा, सरे बाजार युवक को पीटा
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Published on: 30 Aug 2024 7:45 PM

मध्य प्रदेश के सिवनी में एक दबंग महिला ने बीच बाजार मोमोज की रेहड़ी लगाने वाले एक युवक की पिटाई की है. यह घटना जिले के लखनादौन में घंसौर रोड की है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे भद्दी भद्दी गालियां दे रही है. नेपाली मूल की यह महिला खुद भी रोटा नाला स्थित चौपाटी में मोमोज की रेहड़ी लगाती है. जानकारी के मुताबिक इस महिला का पीड़ित युवक से कुछ विवाद हो गया था. इसके बाद यह महिला अपनी दुकान छोड़ कर पीड़ित के दुकान पार पहुंची और रेहड़ी के पीछे से खींच कर उसके साथ जमकर मारपीट की.

इस दौरान पीड़ित युवक गिड़गिड़ता रहा और रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपी महिला ने बिलकुल तरस नहीं खाया. इस मारपीट में पीड़ित जब जमीन पर गिर गया तो आरोपी महिला ने उसे छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी भी दी. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ही नगर परिषद और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इसमें बताया है कि महिला खुद को लेडी डॉन कहती है. वह अपने प्रतिद्वंदियों ही नहीं, अपने ग्राहकों के साथ भी आए दिन झगड़ा करती है और उन्हें छेड़छाड़ के मामले में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देती है. उसकी इस धमकी से लोग भी अपनी गलती मानकर वहां से चले जाते हैं.

लोगों ने पुलिस में दी शिकायत

इस महिला की हरकतों से परेशान स्थानीय दुकानदारों ने शुक्रवार को नगर परिषद के अधिकारियों और पुलिस में लिखित शिकायत दी. इसमें लोगों ने महिला पर अवैध रूप से रेहड़ी लगाने और बिना वजह लोगों से आए दिन झगड़ा करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि अभी तक ना तो पुलिस ने कोई एक्शन लिया है और ना ही नगर परिषद ने महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई की है. हालांकि पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर मामले की जांच कराई जा रही है. इसके साथ ही पीड़ित से भी शिकायत देने को कहा गया है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी.

crime
अगला लेख